ऑनलाईन प्लेटफार्म से दवाओं की अवैध बिक्री को बन्द करने की मांग किया
श्रीनारद मीडिया, सीवान
ऑनलाईन प्लेटफार्म से दवाओं की अवैध बिक्री को बन्द करने को लेकर दवा बिक्रेताओं ने अपनी एक जुटता दिखाई है। एआईओसीडी ने स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर कोविड – 19 महामारी के दौरान जारी अधिसूचना जी एस आर 200 (ई) दिनांक 26.03.2020 को रद्द करने की माँग की है।
सीवान दवा विक्रेता संघ ने एक बैठक की जिसकी अध्यक्षता सीवान दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार गुप्ता ने की। बैठक में सचिव राजीव कुमार चौबे, कोषाध्यक्ष विजय प्रसाद, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जी सदस्य अरविन्द कुमार चौधरी, नीलेश वर्मा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
सीवान दवा विक्रेता संघ ने इस अधिसूचना को रद्द करने की माँग की है क्योकि इस अधि सूचना का मुख्या उद्देश्य केवल आपातकालीन स्थितियों में स्थानीय दवा विक्रेताओं के माध्यम से दवा की डिलीवरी करना था। परन्तु अब अन्य डिजिटल प्लेटफार्मों द्वारा सुरक्षा उपायों का पालन किये बिना दवा को घर- घर पहुँचाया जा रहा है।
इसी अधिसूचना की आड़ में नशीली दवाओं का भी कारोबर चल रहा है। करोना महामरी के समाप्त हो जाने के बाद अब इस अधिसूचना का कोई महत्व नही रह गया है। इसलिए भारत सरकार को इस अधिसूचना को वापस लेलेना चाहिए जिससे कि देश में दवाओ की अवैध ऑनलाईन विक्री को तत्काल प्रभाव से रोका जा सके।
अगर माँगे पूरी नहीं की जाती है तो एआईओसीडी एवं राज्य संगठन अपने सभी 12.40 लाख सदस्यो के साथ आन्दोलन करने पर मजबूर हो जायेगी एवं इसमें सिवान जिला संगठन भी अपना भरपूर सहयोग एवं समर्थन देगा।
यह भी पढ़े
RCC कप 2024 : राजपुर को हराकर सीवान बना चैंपियन
सिसवन की खबरें : विशेष अभियान चलाकर वाहनों के कांटे चालान
रघुनाथपुर : 25 दिसंबर को क्रिकेट महाकुंभ का होगा उद्घाटन
ड्रग्स माफिया की अमेरिका में गोली मारकर हत्या,गोल्डी और गोदारा को ने ली जिम्मेदारी