पत्रकार मनीष कश्यप के गिरफ्तारी के खिलाफ एन एच जाम कर किया प्रदर्शन
आम जन जीवन प्रभावित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सचतक न्यूज के पत्रकार मनीष कश्यप के गिरफ्तारी के खिलाफ बिहार बंद के आह्वान पर गुरुवार को बिहार सरकार के खिलाफ मनीष के समर्थकों ने क्षेत्र के कई स्थानों पर आगजनी कर सड़क जाम किया तथा सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए मनीष कश्यप की रिहाई की मांग की।
पूर्व से प्रायोजित बंद पर समर्थकों ने एनएच 331 छपरा-महम्मदपुर सड़क को भगवानपुर में जाम कर सोनू सिंह के नेतृत्व में आगजनी की तथा एन एच 227 ए पटना- सिवान पथ को सुघरी के समीप चंदन सिंह के नेतृत्व में जाम कर आगजनी कर करीब चार घंटे तक आवागमन बाधित किया । समर्थकों ने बिहार सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। सड़क जाम से घंटों यात्री वाहनों और माल वाहक वाहनों की लाइन लग गई।
इससे यात्री वाहन से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को छपरा, पटना, सिवान तथा गोरखपुर से ट्रेन पकड़नी थी, जो सड़क जाम के चलते काफी परेशान दिखे। बस में यात्रा कर रहे महिलाओं के छोटे-छोटे बच्चे दूध और पानी के लिए परेशान दिखे। भगवानपुर में प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल पंप तथा रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट सहित अन्य दुकानों को भी बंद करा दिया। इस बंद को लेकर प्रशासन सुबह से हीं सजग थी।
जगह-जगह पुलिस को तैनात किया गया था। पुलिस पदाधिकारी राधेश्याम सिंह दलबल के साथ सुघरी में पहुंचकर जाम हटाने का प्रयास करते दिखे गए। भगवानपुर में प्रदर्शन करने वालों में सोनू सिंह, राजन सिंह, कर्ण सिंह, अभिषेक कुमार उपाध्याय, देवेन्द्र यादव, अजित सिंह, मंजीत सिंह, सुघरी में चंदन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अविनाश सिंह, कविनाथ सिंह, साहेब सिंह आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
गमहरिया में शहीदे आजम भगत सिंह,राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत दिवस सह सम्मान समारोह आयोजित
राज्यपाल पहुंचे पटना के महावीर मंदिर, कि जनता के लिए मंगल कामना
टीबी मुक्त पंचायत अभियान को लेकर सीएचओ को किया गया प्रशिक्षित
डॉ0 राम मनोहर लोहिया स्वतंत्रता सेनानी प्रखर समाजवादी राजनीतिज्ञ थे : अल्ताफ आलम राजू
परसा सीएचसी के हेल्थ मैनेजर को घूस लेते निगरानी की टीम ने दबोचा