Breaking

अमनौर के अपहर में निलंबित दुकान से संबद्ध लाभुकों को दो महीने से राशन नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन

अमनौर के अपहर में निलंबित दुकान से संबद्ध लाभुकों को दो महीने से राशन नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर प्रखंड के अपहर पंचायत के जांच निलंबित दुकान से संबद्ध लाभुकों को दो महीने से रासन -किरासन नहीं मिल पा रहा है । जिससे नाराज सैकड़ों लाभूकों ने एसडीओ व एमओ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।

रविवार को सलखुआ बिशुनपुरा में प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं का कहना था कि जन वितरण दुकान को दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर दूसरे पंचायत में कोटा भेज दिरा गया है । जो कही से भी उचित नही है । नाराज उपभोक्ताओ एसडीओ व एमॢओ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के साथ नारेबाजी भी की ।

उन सब की शिकायत थी कि अनुदानित रासन के लिये दो महीनों से  हम सब भटक रहे है । फिर भी दो महीने से रासन योजना के लाभ से हम गरीब बंचित है।हाल यह कि अपहर पंचायत  के एक दुकान को शेखपुरा पंचायत व दूसरा दुकान मनोरपुर पंचायत के डीलर के यहां टैग कर दिया गया है ।

उपभोक्ताओं की माने तो अपहर पंचायत में चार -चार जन वितरण दुकान अभी भी मौजूद है । उसके बावजूद दो से तीन किलोमीटर दूर दूसरे पंचायत में हम लाभूकों का कोटा भेज दिया गया है । जिससे परेशानी बढ़ गई है । उपभोक्ताओं ने अपहर पंचायत में किसी जन वितरण दुकान में निलंबित दुकानों टैग किया जाय।खिलाफ जमकर नारेबाजी की।यह मामला अपहर पंचायत का है ।

रविवार को वार्ड सदस्य डाॅ राकेश कुमार के नेतृत्व में  सलखुआ बिशुनपुरा स्थित प्रदर्शन में शामिल चंदा देवी , आशावदेवी , अंजू देवी ,मालती देवी , अनिता देवी , पूनम देवी , इन्दू देवी , सरिता देवी , विधा देवी , नन्दलाल  , सुनैना देवी ,चन्द्रावती देवी , रिंकी देवी, रीना देवी, सुरेन्द्र राय , कृष्णा ठाकूर , लालू राय , सुदर्शन राय, जीतेन्द्र माझी  व महेन्द्र राउत  आदि सहित छह दर्जन से अधिक उपभोक्ता शामिल थे ।

इधर एमओ राणा रंधीर वर्द्धन ने बताया पहले अपहर पंचायत के जनवितरण दुकान में टैग करने का अनुशंसा किया गया था । पर दोबारा एसडीओ साहब के निर्देश पर नजदीकी पंचायत के जनविथरण दुकान में निलंबित कोटा टैग किया गया है ।

यह भी पढ़े

मशरक थाना में चौकीदारी परेड के दौरान शराबबंदी पर रहा फोकस

रघुनाथपुर में फर्जी दस्तावेज के आधार पर मोबाइल सीम लेने के मामले में  नौ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

रघुनाथपुर पुलिस ने देसी शराब की दर्जनों भठ्ठियों को किया ध्वस्त

यूपी पुलिस में तैनात एक आईपीएस अफसर की छुट्टी सवालों के घेरे में

 बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के दरौली इकाई की हुई बैठक 

सिधवलिया की खबरें : दंगसी एक ईट भट्ठा के पास से 14 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेवाज गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!