बुंचेया पंचायत में उपमुखिया के चुनाव में अनियमितता को लेकर धरना प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया को प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुए उपमुखिया के चुनाव में बुंचेया पंचायत में कांति देवी की जीत के बाद उनकी प्रतिद्वंद्वी तेतरी देवी के समर्थक वार्ड सदस्य मतदान में अनियमितता का आरोप लगा प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए ।लगभग पाँच घण्टे धरना पर बैठे रहने के बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अभ्युदय ने बैठे सदस्यों वीडियो दिखाया, तब सभी लोग शांत हुए।बताते चलें कि बुंचेया पंचायत में 16 वार्ड सदस्य हैं।
एक मुखिया को लेकर 17 लोगो ने उपमुखिया के लिए मतदान किया। मतदान के बाद मतगणना में कुंती देवी को नौ मत तथा तेतरी देवी को सात मत प्राप्त हुए जबकि एक मत अवैध हुआ। उसके बाद जैसे ही सदस्य बाहर निकले की तेतरी देवी मतदान में अनियमितता का आरोप लगा नौ वार्ड सदस्यों के साथ बाहर धरने पर बैठ गई।
साथ ही उनके सैकड़ों समर्थकों ने प्रखण्ड कार्यालय के प्रांगण में हंगामा किया। उनका कहना था कि 17 मतों में नौ लोग जब उनके साथ है तो उन्हें सात मत ही कैसे प्राप्त हुआ।इसे लेकर लगभग पाँच घण्टे तक हंगामा होता रहा। इसकी लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी से की गई। लगभग पाँच घण्टे के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अभ्युदय द्वारा तेतरी देवी और उनके एक अभिभावक को मतदान की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाई गई तब मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़े
बैकुंठपुर सीओ को आवेदन दे बंगरा गांव में हरे-भरे पेड़ काटने पर रोक लगाने की लगाई गुहार
जीतन राम मांझी के ब्राह्मण भोज में क्यों हंगामा हुआ?
कार का टायर फटने से बड़ा हादसा, तीन लोगों की मौके पर मौत.
बेटी को घर से उठा ले गये दबंग,आज नहर में मिली लाश.