अमनौर में डेंगू का प्रकोप, दर्जनों बीमार
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर प्रखंड के दर्जनों पंचायत में डेंगू का प्रकोप। स्वास्थ्य विभाग बना मौन।
इन दिनों अमनौर प्रखंड के दर्जनों पंचायत में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती दिख रही है। प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण बुखार की शिकायत लेकर निजी व सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं डॉ मरीजों की जांच में डेंगू की शिकायत मिलने की पुष्टि होने की बात कर रहे हैं।
प्रखंड के ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग पुरी तरह मौन धारण कर रखा है। विभाग के इस अनदेखी से डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच रहे मरीजों को सदर अस्पताल रेफर किया जा रहा है वहीं निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों का आर्थिक शोषण भी हो रहा है।
डेंगू पीड़ित अमनौर बाजार निवासी टींकू जी,पप्पू कुमार,रंजन कुमार, आदित्य कुमार, अंकित कुमार,शिक्षिका रानी कुमारी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन से डेंगू मच्छर के प्रकोप की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़े
हथियारबंद बदमाशों ने सोते हुए दो युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर
बिहार में 2 अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, दो स्थानीय भी पकड़े गए, क्या है मामला?
कई कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी जितेन्द्र कुमार उर्फ जम्मी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में बेटे ने बाप को गोलियों से भूना, पड़ोसी ने रची थी हत्या की साजिश, FIR दर्ज
मुजफ्फरपुर में बेटे ने बाप को गोलियों से भूना, पड़ोसी ने रची थी हत्या की साजिश, FIR दर्ज