डेंगू मरीज मिलते अस्पताल प्रशासन अलर्ट
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के रामपुर महेश गांव में बुधवार को डेंगू रोग से प्रभावित मरीज मिलने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से अलर्ट हो गया है । अस्पताल में तीन बेड डेंगू प्रभावित मरीजो के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार के निर्देश पर आवंटित वार्ड में आरक्षित किया गया है ।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर डेंगू प्रभावित मरीजो के लिए अस्पताल में एक वार्ड बनाया गया है । जिसमे तत्काल तीन बेड लगाए गए है । उन्होने बताया कि अब तक मात्र एक मरीज रामपुर महेश का राहुल कुमार को दो दिनों तक अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कर उपचार किया गया है ।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी प्रकार की दवा उपलब्ध है । अगर कोइ दवा उपलब्ध नही है तो अस्पताल प्रशासन रोगी कल्याण समिति के कोष से दवा खरीद कर रोगी को मुहैया करा रही है । उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर रोगी को अस्पताल तक लाने के लिए एम्बुलेंस को हमेशा तैयार रहने का निर्देश दिया गया है ।
डेंगू वार्ड में रोस्टर के अनुसार डियूटी पर तैनात चिकित्सक , नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी को भर्ती होने वाले मरीजो के स्वास्थ्य की निगरानी तथा उपचार करने का भी निर्देश जारी किया गया है ।
स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में डेंगू से बचाव के लिए लोगों मे जागरूकता लाने का निर्देश सभी स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया है ।
यह भी पढ़े
- भाजपा किसान मोर्चा ने अमृत कलश में गांवो से किया मिट्टी संग्रह
- 14 TV एंकर का बहिष्कार क्यों?
- अखण्ड अष्टयाम को लेकर हाथी घोड़ा गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा
- प्रत्येक वर्ष15 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया जाता है।
- शक्ति केंद्र प्रभारियों ने अमृत कलश विधायक को सौंपा
- राष्ट्रीय लोक जनता दल उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बने जयराम कुमार
- रघुनाथपुर : हरपुर गांव से 45 लीटर देसी शराब बरामद,कारोबारी फरार
- सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया एक युगद्रष्टा इंजीनियर थे।
- क्या होता है रोश हसनाह,क्यों आज से शुरू हुआ यहूदी नववर्ष?
- आज ही के दिन दूरदर्शन का हुआ था आगमन,कैसे?
- क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ेंगी?
- पूर्वोत्तर के विकास में पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे का योगदान
- किंग ने न्यू लाइफ के भारत दौरे की घोषणा की, फैंस हो गए बेकाबू