प्रेरणा वृद्धाश्रम में दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :
दांतों की देखभाल, खानपान व दांतों की बीमारियों के बारे किया जागरूक।
वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के दांतों की हुई जांच।
प्रेरणा वृद्धाश्रम में राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दांतों की देखभाल के लिए जागरूकता अभियान के अंतर्गत पॉलीक्लिनिक सेक्टर 4 की दंत चिकित्सक डा. माधविका खुराना की टीम ने प्रेरणा वृद्धाश्रम के बुजुर्गों एवं स्टाफ सदस्यों के दांतों की जांच की। जांच के उपरांत डा. माधविका ने दांतों की देखभाल, उचित ब्रश, खानपान व दांतों की बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने दांतों की बीमारियों और कारणों के बारे में भी जागरूक किया।
इस मौके पर बुजुर्गों के दांतों की गहनता से जांच की गई। इस अवसर पर प्रेरणा संस्था की अध्यक्षा रेणु खुंगर ने डा. माधविका खुराना तथा उनकी टीम का प्रेरणा वृद्धाश्रम में आने व चिकित्सा जांच शिविर के लिए आभार व्यक्त किया। शिविर में आशा सिंगला, बलविंदर कौर, शकुंतला देवी, कौशल, सीता देवी, मलकीत कौर, शमा, उषा सच्चर, जोगिंदर, पंकज कुमार, विजय अग्रवाल, नवदीप कुमार, बी. श्रीवास्तव, टिक्कू, जयपाल, बलवान इत्यादि भी मौजूद रहे।
प्रेरणा वृद्धाश्रम में दंत चिकित्सा जांच शिविर के अवसर पर दंत चिकित्सक डा. माधविका खुराना दांतों की देखभाल के लिए जानकारी देते हुए एवं बुजुर्ग।
यह भी पढ़े
बाइक लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर तीन अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 2004 क्या है?
राज्यों में जल संकट की वर्तमान स्थिति क्या है?
भारत के लिये कच्चातीवू द्वीप समूह का क्या महत्व है?
थक हार के अब कांग्रेस की शरण में पहुंचे सन्नी हजारी