24 घंटे के अंदर कोचिंग संचालकों की सूची उपलब्ध कराने को डीईओ ने दिए निदेश
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
विभागीय आदेश के अनुपालन में स्कूलों के बाद कोचिंग संचालकों पर नकेल कसने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है. इस बाबत सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने बुधवार को सभी बीईओ को कोचिंग की सूची बनाने के निदेश जारी किए और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
बीइओ को दिए गए निदेश में प्रखंडाधीन सभी प्रकार के कोचिंग संस्थान,चाहे वे किसी भी कक्षा या अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे बीपीएससी, यूपीएससी आदि के हैं, की सूची हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराने को कहा गया है.
आदेश मिलते ही सभी बीईओ एक्टिव मोड में आ गए और कोचिंग संचालकों को स्वतः अपने अपने संस्थान का नाम, उसकी प्रकृति व मोबाइल नबर तथा कोचिंग में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध कराने हेतु संपर्क साधना शुरू किया.
यह भी पढ़े
अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास परियोजना क्या है?
पृथ्वी दिवस पर दाउदपुर थाना परिसर में लगा पीपल का पौधा
बिजली के चपेट में आने से इंजीनियरिंग छात्र की मौत
सिसवन की खबरें : पृथ्वी दिवस बगगद दिवस के रूप में मनाया गया