डीईओ ने बीआरसी कार्यालय का किया निरीक्षण
पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने गुरुवार को अमनौर मुख्यालय पहुँच बीआरसी का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान शिक्षा पदाधिकारी एमडीएम प्रभारी लेखापाल समेत सभी कर्मी मौजूद थे।इन्होंने बीआरसी के अधिकारी व कर्मीयो का उपस्थिति पंजी के साथ सभी संचिकाओं को देखा,शिक्षा विभाग के चल रहे बिभीन्न योजनाओं कार्य के जायजा लिया। बीआरसी को घूम घूम कर उसके आधारभूत संरचना को देखा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने कहा कि बीआरसी के आधारभूत सरंचना का निरीक्षण किया गया,क्या है क्या चाहिए औलोकन कर राज्य कार्यालय को भेजा जाएगा।जिससे कार्यालय में ऑफिसियल संसाधन उपलब्ध हो सके।इस मौके पर शिक्षा पदाधिकारी बिश्वनाथ प्रसाद समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : बिशुनपुरा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के ओमप्रकाश बने अध्यक्ष
सुग्रीव हत्याकांड: हत्या के 17 दिनों बाद भी आरोपित को गिरफ्तार करने में विफल है पुलिस
करोम पंचायत में डस्टबीन एवं ई रिक्शा का हुआ वितरण
मोतिहारी पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ एक अपराधी को दबोचा
पीएम, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को धमकी मामला:आरोपी की पहचान बेगूसराय निवासी के रूप में हुई
सीवान से मोतिहारी जा रही कार के इंजन से निकली शराब