देवरिया ने सीवान को 58 रनों से हराकर फाइनल में स्थान किया पक्का

देवरिया ने सीवान को 58 रनों से हराकर फाइनल में स्थान किया पक्का

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के खेल मैदान में आयोजित बाबा साहब गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट दूसरा सेमीफाइनल मैच बुधवार को भारत हॉस्पिटल सीवान और एयर इंडिया देवरिया के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर एयर इंडिया देवरिया ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

देवरिया की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाया। दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत हॉस्पिटल सीवान की टीम ने 17.6 ओवर में 96 रन आल आउट हो गई। इस तरह एयर इंडिया देवरिया ने 58 रन से मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

मैन आफ द मैच का पुरस्कार देवरिया के खिलाड़ी मुरारी कुमार को अपने जमाने चर्चित क्रिकेटर सरफराज अहमद, पूर्व क्रिकेटर इश्तेयाक खान, टी अहमद के हाथों दिया गया। मुरारी कुमार ने 35 गेंदो पर 55 रन का योगदान अपनी टीम को दिया।

इस सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि मशहूर चिकित्सक डॉ अशरफ अली, डॉ मो अली खान, डॉ नासिर हुसैन, टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान, इश्तेयाक खान आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।अंपायर का दायित्व राजेश यादव और रिजवान अली ने निभाया। वहीं स्कोरर की भूमिका में टी अहमद थे।

वहीं कमेंट्रेटर का दायित्व इश्तेयाक खान, अलग अंदाज नदीम अहमद, मो युनूस,मेराजुल खान,पप्पू सर आदि ने निभाया। इस मौके पर टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान, इश्तेयाक खान,पूर्व क्रिकेटर सरफराज अहमद, डब्ल्यू खान, रफी अहमद खान, सरवर इमाम खान, आकिब खान, शहाबुद्दीन खान, एसरार खान, मेराजुल खान,टुनटुन यादव, राजा खान, शाहिद खान, शेरा भाई, आमिर आजम, शंटू शर्मा सहित अन्य गणमान्य मंचासीन थे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को कैफ एकेडमी सीवान और एयर इंडिया देवरिया के बीच खेला जायेगा।

यह भी पढ़े

बीडीओ ने अनुश्रवण के दौरान खुद की मकानों की नंबरिंग

सिधवलिया की खबरें :  छापेमारी अभियान में तीन वारंटी गिरफ्तार   

राष्ट्रीय गान के साथ शुरू हुआ क्रिकेट का महासंग्राम SBS कप 2023

सीवान के दौरली में सरयू नदी पर बना पीपा पुल शुरू

बिहार के बक्सर में किसानों का हंगामा, लाठीचार्ज और पुलिस की हवाई फायरिंग

जातिगत जनगणना में दी गलत जानकारी तो पकड़े जाएंगे,क्यों?

किताबें पढ़ना तो चाहते हैं लोग….

Leave a Reply

error: Content is protected !!