सेमीफाइनल मैच में देवरिया ने दिल्ली को पांच विकेट से दिया शिकस्त
* रविवार को भिड़ेंगी कैफ एकेडमी सीवान और एयर इंडिया देवरिया की टीम
*हैट्रिक विकेट लेने वाले देवरिया के खिलाड़ी पवन सिंह को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में आयोजित बाबा साहब गांधी मजहरुल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच अनुराग इलेवन दिल्ली बनाम एयर इंडिया देवरिया के बीच खेला गया।
इसमें अनुराग इलेवन दिल्ली के कप्तान सोनू भिसड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 13.3 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
दूसरी पारी में खेलने उतरी एयर इंडिया देवरिया की टीम ने 9.5 ओवर में पांच विकेट खोकर अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
इस प्रकार देवरिया ने इष मैच में दिल्ली को हराकर फाइनल में प्रवेश पा लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एयर इंडिया देवरिया के खिलाड़ी पवन को कलीम खान, इश्तेयाक खान, टी अहमद पप्पू आदि ने संयुक्त रूप से दिया।जिन्होंने दो ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट चटकाया।
आज के मुख्य अतिथि आशा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मो दानिश, मुखियापति जीवनारायण यादव, जुल्फेखार अहमद भुट्टू, टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि डॉ मो दानिश ने टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान की इस सफल आयोजन के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल से युव शरीर मजबूत व स्वस्थ्य बनता है। खेल से बेहतर जीवन के लिए जरुरी है। साथ ही,खेलने से युवाओं में अनुशासन का भाव पनपता है।
जबकि अंपायर का दायित्व बीसीए पैनल के अंपायर राजेश यादव व अखलाख माही ने निभाया। स्कोरर की भूमिका पूर्व क्रिकेटर टी अहमद पप्पू थे। मो युनूस व मो मुन्ना ने उद्घोषक की भूमिका निभायी। इस मौके पर इश्तेयाक अहमद खान, तनवीर जकी, संजय गिरि,पी रहमान, सरवर इमाम खान, शहादत खान, संजय खान, एलेक्स खान, फरद्दीन खान, मेराजुल खान आदि उपस्थित थे।
विदित हो कि इस टूर्नामेंट का रोजाना लाइव के माध्यम से मो शहाबुद्दीन सीवानी ने दिखाते रहे हैं। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को कैफ एकेडमी सीवान और एयर इंडिया देवरिया के बीच खेला जाएगा। आयोजक जकरिया खान ने बताया कि फाइनल मैच की विजेता टीम को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण रखने में आचार्यों का है महत्वपूर्ण योगदान – अजय सिंह
अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जुड़कर सम्मान भी सम्मानित है “-प्रो.प्रसून दत्त सिंह
मशरक थाने में कराई गई चौकीदारों की परेड, दिए गए निर्देश
मशरक में बच्चों के खेल के विवाद में मारपीट में मां बेटा घायल
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मशरक भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई जयंती
शराब और शराब माफियाओं पर नकेल कसेगा मशरक अंचल में तैनात एएलटीएफ फोर्स: मढ़ौरा डीएसपी