बसहिया में हो रहे कटाव को रोकने की कवायद में जुटा विभाग
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
पानापुर(सारण) प्रखंड के बसहिया गांव में गंडक नदी की धारा से हो रहे तेज कटाव को रोकने की कवायद में शनिवार से जल संसाधन विभाग जुट गया है।मालूम हो कि गंडक नदी द्वारा अपनी दिशा बार बार बदलने से कटाव क्षेत्र का दायरा भी बढ़ते जा रहा है।नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव के दौरान पूर्व में सोनवर्षा पंचमंदिर से बसहिया ढाला तक कटाव हो रहा था।वहां विभाग द्वारा कटावरोधी कार्य कराया गया था जिस कारण कटाव कुछ हद तक रुक गया था।इस बीच नदी की दिशा बदलने के बाद बसहिया ढाला से एक किलोमीटर दक्षिण के दायरे में कटाव शुरू हो गया था जिस कारण दर्जनों पेड़ एवं दर्जनों एकड़ कृषियोग्य भूमि नदी में विलीन हो गयी है।लोग आनन फानन में अपने हरे पेड़ो को काटने को मजबूर हो गए हैं।जल संसाधन विभाग द्वारा कटावरोधी कार्य नही कराये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था।स्थिति की भयावहता को देख शुक्रवार को जिलापार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह एवं बसहिया पंचायत के मुखिया अनिल कुमार सिंह ने सीओ को आवेदन देकर अविलंब कटावरोधी कार्य शुरू कराये जाने की मांग की थी।हालांकि जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि नदी की धारा को मोड़ने में विभाग सफल रहा है।कटावरोधी कार्य अनवरत जारी है लोगो को घबराने की जरूरत नही है।
यह भी पढ़े
बरैला चवर को जल जमाव से मुक्त कराने के लिए दर दर भटक रहे प्रतिनिधि
माध्यमिक विद्यालयों के खुलते ही परिसर हुआ गुलजार
अरंडा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां