सारण तटबंध को बचाने के लिए विभाग प्रयासरत
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
गंडक नदी के जलस्तर में कमी के बाद प्रखंड के सोनवर्षा एवं ,सलेमपुर गांव में कटावरोधी कार्यो की सफलता के बाद आपदा विभाग के पदाधिकारी चैन की सांस ले रहे थे लेकिन गंडक नदी द्वारा कटावस्थल की बार बार दिशा बदलने से आपदा विभाग के पदाधिकारी भी हलकान हो गए हैं। वही ग्रामीण सारण तटबंध की सुरक्षा को लेकर सशंकित है।मालूम हो कि सोनवर्षा पंच मंदिर के सामने हो रहे कटाव को रोकने के लिए जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी पिछले एक हफ्ते से काफी मशक्कत कर रहे है।वही नदी की मुख्य धारा की दिशा बदलने के लिए शुक्रवार से नदी के बीचोबीच चिराई की पहल भी शुरू की गयी थी जो बदस्तूर जारी है।इस बीच नदी द्वारा दिशा बदलने से अब बसहिया ढाला के सामने तेज कटाव शुरू हो गया है जिससे आपदा विभाग के पदाधिकारी भी हलकान है।जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि सोनवर्षा पंचमन्दिर के सामने हो रहे कटावरोधी कार्य एवं नदी की चिराई से यहां कटाव रुक गया है।उन्होंने बताया कि नदी की दिशा बदलने से बसहिया ढाला के समीप कटाव शुरू हो गया है जिसे रोकने के लिए कटावरोधी कार्य शुरू कराया जा रहा है।उन्होंने बताया कि एक दो दिनों में इसपर काबू पा लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि बसहिया ढाला के सामने हो रहे कटाव को रोकने के लिए कटावरोधी कार्य जारी है।एक दो दिन में इसपर काबू पा लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि सारण तटबंध को बचाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:पुलिस दबिस के कारण सामुहिक दुष्कर्म के आरोपी ने थाने में किया सरेंडर , भेजा गया जेल
बिहार में मौसम विभाग ने एक जुलाई तक बारिश व वज्रपात का यलो अलर्ट किया जारी
मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन से पास होने पर जज ने दिया अनोखा इनाम, दो भाइयों को कर दिया माफ
दिल्ली HC ने डिजिटल समाचार मीडिया को विनियमित करने वाले नए आइटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार