शिक्षक तजीमुद्दीन पर हुई विभागीय कारवाई अविलंब वापस हो : उदय शंकर गुड्डू
# शिक्षा विभाग की हिटलरशाही फरमान से शिक्षक डरनवाले नहीं
बिहार के शिक्षक संगठन मान सम्मान एवं अधिकार की रक्षार्थ लड़ने के लिए तैयार
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू एवं प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कटिहार जिले के सम्मानित शिक्षक साथी तजीमुद्दीन को शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मध्याह्न भोजन योजना के द्वारा निलंबित किये जाने की कारवाई पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए हिटलर शाही फरमान को अविलंब वापस लेने की मांग की है.साथ ही शिक्षक द्वय नेता ने सरकार से यह भी मांग की है कि मध्याह्न भोजन योजना सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्य से शिक्षक को मुक्त किया जाय ताकि शिक्षा मे गुणवत्ता बहाल हो सके.
वही इस अवसर पर राज्य इकाई के संघीय पदाधिकारी राज्य सचिव सुनील तिवारी, राज्य उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह के अलावा सारण जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव, जिला सचिव मंजीत कु.तिवारी, उपाध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू , मीडिया प्रभारी सह उपाध्यक्ष अमीत प्रकाश गिरि सहित राज्य अंतर्गत तमाम जिले के संघीय पदाधिकारियों ने कडा़ रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि समय रहते अगर शिक्षक साथी तजीमुद्दीन की निलंबन की प्रक्रिया वापस नहीं होती है तो राज्य अंतर्गत जिले के मध्याह्न भोजन योजना के कार्यालय के समक्ष शिक्षकों के मान- सम्मान एवं अधिकार की रक्षार्थ प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे.
यह भी पढ़े
देश में 9 अगस्त के दिन को अगस्त क्रांति दिवस के रूप में जाना जाता है।
भाजपा नेता ने क्रांति दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी को किया सम्मानित
एनसीईआरटी की हिन्दी की पाठ्य-पुस्तक का समीक्षक बनकर डॉ. सुमन ने नाम रौशन किया