मुआवजे के लिए दस माह से भटक रहे है पीड़ित परिवार के आश्रित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गांव में बीते वर्ष 13 अक्टूबर को मनोज बैठा का पुत्र रंजन बैठा का मृत्यु पोखरा में डूबने से हो गया था।जिसमें युवक का शव एक दिन बाद गोताखोर के सहायत से बरामद किया गया था। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर
पोस्टमार्टम कराया था। अंचल कार्यालय के द्वारा आपदा राहत कोष से मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के लिए तत्कालीन अंचलाधिकारी द्वारा आपदा विभाग में अभिलेख भेजा था ।जिसमे आश्रित परिवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चार लाख रुपया मृत परिवार के आश्रित को
उपलब्ध कराने का प्रवधान है।लेकिन दस माह बीतने के बाद भी मृत परिवार के आश्रित को मुआवजा राशि उपलब्ध नहीं हुआ है।जबकि मुआवजा के लिए मृतक के पिता मनोज बैठा अंचल कार्यालय से लेकर जिला आपदा कार्यालय तक चक्कर लगाकर थक गए है।उन्होंने ने बताया कि
अधिकारियों के यहां चक्कर लगा लगा थक गए है लेकिन अबतक मुआवजा नहीं मिला ।
इस संबंध में सीओ रणधीर कुमार से बात करने पर बताया की इस मामले में वातिय अधिकारी को लिखा जाएगा ।
यह भी पढे
राष्ट्रीय लोकअदालत में मामलों का हुआ निष्पादन
युवा सन्यासी स्वामी विवेकानंद के शिकागो धर्म सम्मेलन के ऐतिहासिक वर्षगांठ पर साइकिल रैली का आयोजन
Raghunathpur:श्री ब्रह्मचारी जी महाराज के मठिया पर आयोजित 24 घण्टे का महाष्टयाम सम्पन्न
दरौली थाना के दोन बाजार के तीन आभुषण दुकानों में चोरी
राज्यपाल फागु चौहान ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित ‘साइकिल रैली’ को किया रवाना