बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरों की हुई प्रतिनियुक्ति
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क-
बिहार की राजधानी पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 17 जून को होगी. बैठक में बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले पदाधिकारियों के संपर्क पदाधिकारी के तौर पर बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. ये अधिकारी 15 से लेकर 18 जून तक गृह(कारा) विभाग में प्रतिनियुक्त रहेंगे।
इसके पहले बिहार प्रशासनिक सेवा के उप सचिव स्तर के 6 पदाधिकारियों को भी गृह विभाग में प्रतिनियुक्त किया गया था. ये अधिकारी 12 जून से लेकर 18 जून तक गृह(कारा) विभाग में प्रतिनियुक्त रहेंगे। बिहार प्रशासनिक सेवा के जिन अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था
उनमें अरूण कुमार सिंह…संयुक्त सचिव विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, विनायक मिश्र प्रशासनिक पदाधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग, अजीव वत्सराज विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग, मनोज कुमार चौधरी ओएसडी बीपीएसी, राजेश कुमार उप सचिव स्वास्थ्य विभाग और मुकल पंकज मणि अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिहारशरीफ शामिल हैं.
यह भी पढ़े
पीएमएमएसए के तहत स्वास्थ्य जांच कराने उमड़ी गर्भवती महिलाओं की भीड़
मास्कमैन ने स्वास्थ्यकर्मियों के बीच वितरित किया मास्क व सेफ्टी किट
बड़हरिया नगर पंचायत का उप चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण मेन संपन्न