उप प्रमुख ने दी लोगों को ईद की बधाई, कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करने का किया आह्वान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने प्रखंड समेत पूरे जिले वासियों को ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए आह्वान किया कि वे महामारी को हराने के लिए कोविड-19 नियमों और दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें। साथ ही देश और समाज की भलाई के लिए काम करें। उन्होंने अपने संदेश में कहा, ईद-उल-फितर का पावन त्योहार रमजान के संपन्न होने पर भाईचारे और सद् भावना के अवसर के रूप में मनाया जाता है। ईद-उल-फितर खुद को मानवता की सेवा की ओर मोड़ने और जरूरतमंद की जिंदगी को बेहतर बनाने के अवसर के तौर पर भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा, हम सभी संकल्प लें कि कोविड-19 की इस महामारी में सभी नियमों और दिशा-निर्देशों का अनुपालन करेंगे और समाज और मशरक प्रखंड की भलाई के लिए काम करेंगे।उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने कहा कोरोना के कारण ईद पर भले ही हम लोग एक दूसरे से न मिल पाएं, लेकिन सभी के दिल मिले रहने चाहिए। सभी अपने घरों में सादगी से ईद मनाएं। अल्लाह से दुआ करें कि इस महामारी से जल्द निजात मिले। ईद में कोरोना प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखें। प्रशासन ने जो निर्देश दिए हैं उनका पालन करें। अपने आसपास के लोगों का ध्यान रखें सबकी जरूरतों को पूरा करते रहें। दुआ करें कि आने वाला वक्त सभी के लिए अच्छा हो। कोरोना का सख्त माहौल चल रहा है। हालात अच्छे नहीं हैं। लोग सरकार ने जो गाइड लाइन जारी की है उसका हरहाल में पालन करें। मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, भीड़ न लगाएं, शारीरिक दूरी अपनाएं। घरों में रहते हुए नमाज अदा करें। कोरोना से निजात पाने के लिए दुआ करें।
यह भी पढ़े
सांसद सिग्रीवाल ने किया टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण
परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय ब्राह्मण युवा मोर्चा का प्रदेश कार्यालय का उदघाटन
‘देश के संविधान को नहीं मानती हैं CM’-राज्यपाल जगदीप धनखड़.
आर के नारायण हम सबके बीच सदैव जीवित रहेंगे.