विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डा. विमला रंजन को उप मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, राजेश कुमार चौधरी हुसैनगंज सीवान (बिहार)
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बिहार में आयुष चिकित्सा में सराहनीय कार्यों के लिए सिवान शहर के अयोध्या पुरी के चर्चित आयुष चिकित्सक डा. विमला रंजन को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए पटना के यूथ क्लब संस्थान में आयोजित आयुष आयुर्विज्ञान अनुसंधान एवं अस्पताल पटना के तत्वावधान में आयुष रत्न सम्मान समारोह सह कोरोना वायरस पर आयुष शोध तथा चिकित्सा डिस्कशन पर आयुष चिकित्सक डा. विमला रंजन को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक के रूप में चयनित करते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा आयुष रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया इस महत्वपूर्ण सम्मान से नवाजने वाली सिवान जिले की प्रथम महिला आयुष चिकित्सक हैं उनके सम्मानित होने पर सिवान जिले के सभी आयुष चिकित्सकों में खुशी की लहर दौड़ आयी है वहीं सिवान के जिला मलेरिया चिकित्सा पदाधिकारी डा..एम आर रंजन, डा.. मुकेश कुमार, डा. प्रियंका, डा.शम्भू कुमार,डा.कुमार, डा.आर के आर्या, डा.उपेन्द्र कुमार, डा.रीता राज, डा.एन के प्रसाद,डा.आशुतोष दिनेन्द्र, डा.राजीव कुमार रंजन एवं डा.इंद्रमोहन कुमार सहित जिले के सौकड़ों चिकित्सकों द्वारा डा. विमला रंजन को बधाई एवं शुभकामनाएँ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है
यह भी पढ़े
ईवीएम में एक छोटा-सा परिवर्तन कर राजनीति को अपराधीकरण से बचाया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश की सियासत में खत्म होता जा रहा है बाहुबलियों का दौर.
भारत और रूस के संबंधों में अब पुरानी गर्माहट नहीं दिखाई दे रही है,क्यों?
बीजापुर हमले में अगवा कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास रिहा.
Raghunathpur: थाने के सामने स्थित जेनरल स्टोर की दुकान को प्रशासन ने किया सील