डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- कांग्रेस, सपा में सिर्फ परिवार के लोग बनते हैं नेता
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भाजपा स्थापना दिवस पर गांव चलो अभियान के दौरान रुदौली विधानसभा क्षेत्र के बाबा बाजार में आयोजित कार्यक्रम में विपक्षी दलों पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बिना चुनाव के भी जनता से जुड़ी रहती है। पाठक ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में व्याप्त परिवारवाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी के बाद या तो उनके बच्चे या प्रियंका गांधी के बच्चे नेता बनेंगे। इसी तरह समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव के बाद उनका बेटा ही नेता बनेगा।
उन्होंने भाजपा को एक संगठनात्मक पार्टी बताया। कहा कि यहां हर पद के लिए चुनाव होता है और कार्यकर्ता ही अपने नेताओं का चयन करते हैं। डिप्टी सीएम बृजेशपाठक ने कहा कि भाजपा के लिए पार्टी से बड़ा देश है, जबकि अन्य दलों के लिए देश से बड़ी पार्टी और पार्टी से बड़ा पेट है। कार्यक्रम के दौरान वे प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी गयादेई के घर भी पहुंचे। वहां मौजूद अन्य लाभार्थी महिलाओं का माला पहनाकर स्वागत किया। प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उन्होंने महिलाओं को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने उन्हें बधाई देने के लिए भेजा है।
विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि आजादी से लेकर अब तक कोई जिले के पवित्र मां कामाख्या धाम स्थान की ओर ध्यान नहीं दिया था लेकिन हमारी भाजपा की सरकार इस ओर ध्यान दिया और कामाख्या धाम का विकास करने के लिए उसे नगर पंचायत का दर्जा भी दिया आज हजार करोड़ की परियोजनाएं चल रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ऐसे उपमुख्यमंत्री हैं जो 24 घंटे में 18 घंटे जनता की सेवा करते हैं ऐसे बहुत कम लोग मिलते हैं। उन्होंने कहा कि आज कामाख्या धाम में एक से बढ़कर एक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
नगर पंचायत कामाख्या धाम के वार्ड 13 रामपुर गुदारा में 4 करोड़ 17 लाख 89 हजार की लागत से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण हो रहा है, जिस दिन ये विद्यालय तैयार हो जाएगा। इसी विद्यालय से डॉक्टर इंजीनियर मास्टर और राजनेता निकलेंगे जो देश के विकास में एक कड़ी का हिस्सा होंगे। स्वच्छता अभियान अंतर्गत उमापुर स्थित मां गुरुदेवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के संस्थापक ब्रह्मलीन श्रद्धेय प्रेमानंद पारसमणि ब्रह्मचारी जी महाराज के स्मारक परिसर की कार्यकर्ताओं के साथ साफ- सफाई करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अयोध्या के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंभीर लापरवाही सामने आई। 30 बेड के इस सरकारी अस्पताल में मात्र 4 बेड मौजूद मिले। इस दौरान अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार भी मौके पर नहीं थे। अस्पताल की खस्ता हालत देखकर डिप्टी सीएम काफी नाराज हुए। स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं की कमी को लेकर डिप्टी सीएम ने गंभीर नाराजगी जताई। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना है। डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़े
हसनुपरा में कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक में संगठन की मजबूती पर बल
प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए मैट्रिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी
सूर्य मंदिर में श्री नारायण महायज्ञ को लेकर समिति और प्रशासन की बैठक संपन्न
भगवान श्री राम की छठी में उमड़ी भक्तों की भीड़
यूपी की खबरें : सीएम योगी ने किसानों के हित में उठाया कदम