डिप्टी सीएम ने पटना के संप हाउसों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह स्टेट डेस्क, पटना (बिहार):
राजधानी पटना में एक बार फिर सभी संम्प हाउसो का निरीक्षण करने बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद निकले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पहले जीरो माइल स्थित पहाड़ी सम्प हाउस का निरीक्षण कर वहां के वास्तु स्थितियों को जाना जसके बाद सीधे सैदपुर स्थित सम्प हाउस और नाला का निरीक्षण किया ,इस मौके पर संबंधित अधिकारियों के साथ बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन,मेयर सीता साहू मौजूद रही बताते चलें कि बीते वर्ष की अपेक्षा राजधानी पटना में एक बार फिर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो जिसको लेकर सरकार द्वारा लगातार बैठकर की जा रही है उसी कड़ी में गुरुवार की सुबह सुबह के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी समभाव का निरीक्षण करने निकले हैं
यह भी पढ़े
LJP के 71 पदाधिकारियों ने पशुपति पारस को चुना राष्ट्रीय अध्यक्ष.
390 वर्ष पहले आज ही के दिन शाहजहां ने किया था तामीर का वादा.
कितना खतरनाक है कोरोना का नया प्रकार ‘डेल्टा प्लस’, महाराष्ट्र में तीसरी लहर का खतरा?