*वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम, किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा अपने एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे चुके हैं। यहां डिप्टी सीएम ने सबसे पहले विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी भी मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम ने बाबा विश्वनाथ की षोडशोपचार विधि पूजा की और प्रदेश की खुशहाली और देश की खुशहाली की बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की। दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने विश्वनाथ कॉरिडोर को भी निहारा। डिप्टी सीएम यहाँ से सीधे बुलानाला पहुंचे हैं, जहां नमामि गंगे के काशी क्षेत्र के संयोजक मार्कण्डेय प्रसाद वर्मा के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मार्कण्डेय प्रसाद वर्मा का बीती 11 मई को निधन हो गया था।
इसके बाद डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा सर्किट हॉउस में कुलपति /कुलसचिव काशी विद्यापीठ/ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी /संयुक्त शिक्षा निदेशक/ वाराणसी मंडल के जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा पार्टी के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से भी डिप्टी सीएम मुलाकात करेंगे।