पुलिस उप-महानिरीक्षक ने छपरा मुफ्फसिल थाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण

पुलिस उप-महानिरीक्षक ने छपरा मुफ्फसिल थाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दिये गये कई दिशा-निर्देश | पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद |

श्रीनारद मीडिया,  छपरा (बिहार):

पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र के द्वारा मुफ्फसिल थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों एवं चौकीदारो को नए आपराधिक कानून के प्रावधानों को भली-भांति अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया |

अगर नए आपराधिक कानून के प्रावधानों को लागू करने में किसी प्रकार की व्यावहारिक समस्या आ रही है, तो वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया | कांड दैनिकी को ऑनलाइन मोड में लिखने, इलेक्ट्रॉनिक – साक्ष्य संरचना विकसित करने, FIR/कांडो का विवरणी/थाना दैनिकी या अन्य प्रविष्टियाँ CCTNS सर्वर पर ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया |

साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गये । मुफ्फसिल थाना के निरीक्षण के दौरान थाना में संधारित सभी अभिलेखो एवं पंजियों की जाँच कर अभिलेखो व पंजियों को अद्यतन करने एवं उनमें मिली त्रुटियों के सुधार करने का निर्देश दिया गया | वारंट पंजी को अद्यतन करने, थाना का मालखाना प्रभार क्लियर करने एवं लोक शिकायत पंजी का सही फॉर्मेट में संधारित करने के साथ-साथ थाना में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया |

 

थानों में ERSS के तहत संचालित चार पहिया वाहन एवं बाइक के लिए अलग रजिस्टर संधारित कर सभी स्थैतिक बिंदुओ से कम-से-कम 05 गणमान्य व्यक्तियों का मोबाइल नं० के साथ सूचि तैयार करने ,रिस्पांस टाइम 20 मिनट से कम करने एवं People’s Friendly Policing की दिशा में काम करने का निर्देश दिए गए | साथ ही महिला हेल्प डेस्क, हाजत एवं आगंतुक कक्ष का भी निरीक्षण किया गया | वार्षिक निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित पर्यवेक्षी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

 

 बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में अपचारी स०अ०नि० उमेश राम किये गये सेवा से बर्खास्त

हैवेल्स के शोरुम के मालिक पर गोलियां चलाने वाले बदमाशों की नहीं हो सकी पहचान

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर हुई समीक्षा बैठक, लोगों को प्रेरित करने का दिया निर्देश

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!