वाराणसी में आमरण अनशन पर बैठे उप राजस्व अधिकारी अखिलेश कुमार

वाराणसी में आमरण अनशन पर बैठे उप राजस्व अधिकारी अखिलेश कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / सिंचाई संघ का आमरण अनशन आज से शुरू हुआ आप को बता देकी 12सूत्रीय मांगो को लेकर कुछ दिन पूर्व सिंचाई संघ का धरना मुख्य अभियंता के हस्ताछेप से खत्म हुआ था लेकिन उनके द्वारा आदेश निकालकर बस एक कोरम पूरा किया गया।

वहि अधिशाषी अभियन्ता नलकूप प्रखंड वाराणसी आदेश को मानने को तैयार नहीं है आज उनके ऑफिस के सामने आज आमरण अनशन पर बैठे है। वही मनोज कुमार से बात करनी चाही लेकिन उनका फोन नही उठा। वही
इतनी गर्मी होने के बाद भी उप राजस्व कार्यालय में लगे कूलर पंखा हटा देना उप राजस्व कर्मचारियों कोअनियमित स्थानांतरण किया जाना नन्हेलाल अखिलेश कुमार वाहन चालक पदम कुमार ओम प्रकाश दुबे एवं अखिलेश कुमार सिंह सुरेश कुमार दीनानाथ भास्कर उमेश कुमार बच्चे लाल सुशील कुमार इन सभी कर्मचारियों ने संतोष जनक एक साल सेवा देने के बाद भी अपने वेतन के लिए बार बार चक्कर लगाना पड़ रहा है।

वही राजकीय कार्य उपस्थित रहने के पश्चात भी आधोहस्ताछारी का दिनाक 1/82021/से 8/11/2021/तक का वेतन अवरुद्ध रखा गया जबकि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश 9/11/2022पर्मुख अभियंता कार्यालय के पत्रांक संख्या 84/ई 6दिनांक उक्त अवधि का वेतन दिए जाने का आदेश लेकिन अधिशाषी अभियन्ता नलकूप आदेश मानने को तैयार नहीं इसी सब प्रकरण को लेकर सिंचाई संघ आमरण अनशन परबैठा है वही अखिलेश जी ने जिलाधिकारी पुलिस आयुक्त प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा मुख्य अभियंता नलकूप प्रमुख अभियंता यांत्रिक प्रमुख अभियंता एवम विभागाअध्यक्ष सिंचाई एवम जलसंसाधन विभाग आदि को पत्र दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!