सीवान में देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद की जयंती 3 दिसंबर को भव्य रूप से मनायी जाएगी
देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद स्मृति मंच करेगा आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर सीवान नगर के विजयहाता स्थित महावीरी विद्या मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। उक्त जानकारी रविवार को देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद स्मृति मंच सीवान के पदाधिकारयों ने प्रेसवार्ता कर दी।
मंच के संयोजक रवि रंजन श्रीवास्तव, स्वागत अध्यक्ष पूर्व पार्षद देवेन्द्र गुप्ता ने
बताया कि आगामी 3 दिसंबर को नगर के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता हॉस्पिटल रोड में भव्य तरीके से राजेंद्र प्रसाद की जयंती का आयोजन किया गया है डॉ राजेंद्र प्रसाद सिवान जिले के धरोहर है।
उनकी जयंती मनाना प्रत्येक सिवान वासी का पुनीत कर्तव्य है क्योंकि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जो महत्वपूर्ण भूमिका थी वह अविस्मरणीय है डॉ राजेंद्र प्रसाद ने अपना सर्वस्व भारत माता के चरण में समर्पित कर दिया ऐसे महापुरुष का जयंती भी भव्य रुप से मनाना चाहिए।
क्योंकि आने वाली पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले और अपने जीवन को उसी अनुसार जिए हम लोग आम लोगों से यह आग्रह कर रहे हैं कि पूरा सिवान आगामी 3 दिसंबर 21 को स्थानीय महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता हॉस्पिटल रोड स्थित कार्यक्रम में शामिल होकर डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती को सफल बनाएं।
इस अवसर पर पर स्मृति मंच के सदस्य डॉक्टर अमित कुमार निलेश वर्मा एवं प्रोफेसर सत्यम कुमार सिंह उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
राकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने दस साल मुखिया रहे गोपाल सिंह को हजारों वोटों से हराया
28 नवम्बर ? महान समाजसेवी ‘ज्योतिबा फुले’ के पुण्यतिथि पर विशेष
फलदान कार्यक्रम में पौधा लगाकर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
गर्लफ्रेंड को लेकर भागने के आरोप में पहुंचा जेल, मिली बेल तो हो गया जिंदगी से खेल
डेटा प्रोटेक्शन बिल: क्या बदलाव करना चाहती है सरकार?