पूर्ण शराबबंदी के बावजूद मौतें प्रशासनिक विफलता का परिचायक-राजकिशोर
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
लोजपा (रामविलास) के युवा प्रदेश महासचिव राजकिशोर यादव ने बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित युवराज मैरिज हॉल में एक प्रेसवार्ता के दौरान बिहार में नीतीश सरकार की शराबबंदी की नीति पूरी तरह से फेल रही है। उन्होंने मुआवजे की राशि पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आदमी की कीमत सरकार चार लाख रुपये निर्धारित है।
उन्होंने कहा कि चाहे 25 वर्ष के युवा की जहरीली शराब पीने से मरे या 65 वर्ष के बूढ़े की मौत हो,सबकी जान की कीमत चार लाख रुपये है। श्री यादव ने कहा कि एक तरफ प्रदेश में जहरीली शराब पीने से लेबर क्लास के लोगों की मौत हो रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार पनप रहा है।
पहले छपरा में और फिर मोतिहारी में मजदूर तबके के लोगों की मौतों ने शराबबंदी का पोल खोल रखी है। उन्होंने कहा कि जब बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है तो ऐसे में अवैध शराब का कारोबार कैसे पनप रहा है? प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार और जहरीली शराब से हुई मौत सरकार की प्रशासनिक विफलता का परिचायक है।
श्री यादव ने कहा कि सरकार को शराब नीति का मूल्यांकन करना चाहिए और मजदूर तबके की जान बचाने की दिशा में प्रभावकारी कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सक्षम लोगों को हाई क्वालिटी की शराब घर बैठे मिल जाती है।जबकि दलित और कमजोर तबके को स्प्रीट पीकर मौत का शिकार होना पड़ता है।
यह भी पढ़े
डीएम ने प्रखंड अधिकारियों के साथ बैठक कर किया बिंदुवार सभी योजनाओं की समीक्षा
रघुनाथपुर से चार धाम की यात्रा पर 25 श्रद्धालु हुए रवाना.
बिहार में IAS-IPS का तबादला : सरकार ने 2 आईपीएस का किया तबादला तो 4 आईएएस को मिला अतिरिक्त प्रभार