कोरोना के बावजूद बिहार के किसानों के खाते में पीएम ने डाले 9100 करोड़, गेहूँ की खरीद भी बढी,

 

कोरोना के बावजूद बिहार के किसानों के खाते में पीएम ने डाले 9100 करोड़, गेहूँ की खरीद भी बढी,

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सरकार हर समय किसानों के साथ, विपक्ष के हथकंडे नाकाम- सुशील कुमार मोदी

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

राज्‍यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण से निपटने की टीकाकरण और आक्सीजन की उपलब्धता बढाने जैसी चुनौतियों के बावजूद किसानों- गरीबों का ध्यान रखा। उन्होंने पहले बिहार के 8 करोड़ 71 लाख गरीबों को दो महीने तक पांच किलो अनाज मुफ्त देने की व्यवस्था की और आज किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त के रूप में बिहार के 77 लाख 58 हजार किसानों के खाते में कुल 1579 करोड़ 51 लाख रुपये ट्रांसफर हुए।

बिहार के किसानों को अब तक 9 हजार एक सौ करोड़ रुपये रुपये मिल चुके हैं।
किसानों के हाथ में पैसे आने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।

किसान सम्मान निधि के पैसे देने के साथ केंद्र सरकार ने पूरे देश में बढे हुए समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदा और 58 हजार करोड़ रुपये बिना किसी बिचौलिये केे किसानों के खाते में डाले।

गेहूँ खरीद की यह राशि पिछले साल की तुलना में 49 फीसद ज्यादा है।
इसमें से 66 फीसद राशि केवल हरियाणा- पंजाब के उन किसानों के खाते में गई, जिन्हें नये कृषि कानून और एमएसपी के नाम पर भड़काने के लिए कई हथकंडे अपनाये गए थे।

बिहार में पिछले साल 3700 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा गया था, जबकि इस साल 58 हजार 702 मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है।

सरकार 2 लाख मीट्रिक टन गेहूँ खरीदने का लक्ष्य प्राप्त कर लेगी।   केंद्र सरकार आम दिनों में और महामारी के समय भी पूरी ताकत के साथ किसानों के साथ खड़ी है, इसलिए दिल्ली में बिचौलियों और अमीर किसानों का प्रायोजित आंदोलन स्वाभाविक मौत के करीब है।

बिहार के किसान राजद-कांग्रेस के झांसे में कभी नहीं आये, इसलिए यहां विपक्ष बंद हमेशा फ्लाप रहा।
यह भी पढ़े

चिराग पासवान भी कोरोना की चपेट में, होम क्‍वारंटीन में करा रहे इलाज

फेसबुक फ्रेंड ने युवती को अगवा कर जंगल में ले जाकर किया गैंगरेप 

चार बच्चों के बाप को ‘बुढ़ापे’ में लगा प्रेम रोग, सारी हदें पार कर दीं

सीवान में कोरोना का टीका लगाए बिना ही आ गया मैसेज, टीकाकरण का  प्रमाणपत्र भी मिल गया

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार-यूपी के बेटों से की खास अपील, पढ़े क्‍या कहा 

यूपी में शवों की अंत्‍येष्टि पर रोक नहीं, अधिकारी ने कहा, गंगा में शव फेंकने पर कड़ी नजर

लव यू जिंदगी गाने पर झूमने वाली लड़की की मौत से सदमे में हैं सोनू सूद

Leave a Reply

error: Content is protected !!