गंडक का जलस्तर स्थिर के बावजूद परेशानी बरकरार

गंडक का जलस्तर स्थिर के बावजूद परेशानी बरकरार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)

नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से पानी  छोड़े जाने में कमी के बाद गंडक नदी का जलस्तर फिलहाल स्थिर है लेकिन बाढ़पीड़ितों की परेशानी अब भी बरकरार है । सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर ,सलेमपुर ,सोनवर्षा ,बसहिया , उभवा ,रामपुररुद्र 161 आदि गांवो के सैकड़ो घरो में अभी भी पानी घुसा हुआ है जिससे बाढ़पीड़ित अभी भी  अपने बाल बच्चो ,जरूरी सामानों एवं मवेशियों के साथ सारण तटबंध पर शरण लेने को मजबूर है । वही लगातार हो रही बारिश ने सारण तटबंध पर शरण लिए बाढ़पीड़ितों का जीवन नारकीय बना दिया है ।बारिश के कारण सबसे परेशानी मवेशियों के चारे को लेकर  हो रही है ।बाढ़पीड़ितों ने बताया कि लगातार हो रही

बारिश के कारण धान एवं मक्के की फसलें पहले ही बर्बाद हो चुकी थी।वही गंडक के कहर के कारण भुसौलो में रखे चारे भी भींग गये है जिससे मवेशियों के लिए  चारे की समस्या उत्पन्न हो गयी है ।प्रखंड में चौथी बार आयी बाढ़ के कारण आम जनजीवन तिरपालों में सिमट कर रह गयी है । प्रशासनिक उपेक्षा से नाराज है बाढ़पीड़ित   ।प्रखंड

क्षेत्र में चौथी बार आयी बाढ़ से परेशान ग्रामीण प्रशासनिक उपेक्षा से नाराज है।बाढ़पीड़ितों ने बताया कि बाढ़ की दंश झेल रहे बाढ़पीड़ितों की सुधि लेने अबतक कोई नही आया है।हालांकि निवर्तमान मुखिया रूबी देवी के सौजन्य से चार नाव की व्यवस्था की गयी है जिसके सहारे जरूरत की समान खरीदारी करने के लिए बाजार आने जाने का काम हो रहा है।सोमवार को जिलापार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह ने रामपुररुद्र 161 गांव गये और बाढ़ पीड़ितों से हाल चाल जाना।हालांकि सीओ ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने से एक दो दिन समस्या रहती है ।अगर स्थिति में सुधार नही होता है तो पीड़ितों को रिलीफ दी जाएगी।इस बीच  जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि फिलहाल नदी का जलस्तर स्थिर है ।आनेवाले दिनों में जलस्तर में कमी होगी एवं स्थिति में सुधार होगा।

यह भी पढ़े

गंडक नदी के जल स्तर में हो रही बढोतरी के कारण एसडीओ सीओ ने छरकी का किया निरीक्षण

कल तक जो चेहरा थे अनजान, आज अपने बन बढ़ा रहे जान-पहचान.

*वाराणसी के इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, कान्हा की भक्ती में डूबे भक्त*

राशि के निकासी के वावजूद सड़क नहीं बनने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन

Leave a Reply

error: Content is protected !!