कलयुग में हजारों दोष होने के बावजूद भी, भगवान का नाम लेने वाला भवसागर से हो जाता है पार 

कलयुग में हजारों दोष होने के बावजूद भी, भगवान का नाम लेने वाला भवसागर से हो जाता है पार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भगवान का अवतार धर्म को स्थापित करने व अधर्म का नाश करने के लिए होता है:राघव शरण जी महाराज

आठ दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का हुआ विश्राम

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

कलयुग में हजारों दोष होने के बावजूद भगवान का नाम लेने वाला भवसागर पार हो जाता है.उक्त बातें श्री राघव शरण जी महाराज ने प्रखंड के राजपुर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के आठवें और अंतिम दिन कथा के दौरान कही.उन्होंने भगवान के परम मित्र सुदामा जी के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि परिस्थितियां चाहे कैसे भी हो ईश्वर का धन्यवाद हमेशा करना चाहिए. ईश्वर को कभी कोसना नहीं चाहिए.

उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम भागवत कथा का रसपान सुकदेव जी महाराज ने राजा परीक्षित को उस समय कराया जब राजा परीक्षित को एक ऋषि पुत्र ने सातवें दिन तक्षक नाग के काटने से मृत्यु होने का श्राप दिया था. सुकदेव जी महाराज ने राजा परीक्षित को भागवत कथा का रसपान कराते हुए कहे की मृत्यु अटल है जो जन्म लेता है उसकी मृत्यु होना तय है. परंतु मृत्यु के समय भी जो मनुष्य ईश्वर का स्मरण करता है उसे निश्चय ही मोक्ष प्राप्त होता है.

 

राजा परीक्षित को समझाते हुए कहा कि मनुष्य का शरीर नश्वर है परंतु आत्मा अमर होती है.उन्होंने राजा पौंड्रक की कथा सुनाते हुए कहे की पौंड्रक अपने आप को वासुदेव कृष्ण घोषित कर दिया. यहां तक की असली और नकली वसुदेव प्रमाणित करने के लिए भगवान कृष्ण से युद्ध करने चला गया और भगवान के हाथों पराजित होकर भी मोक्ष की प्राप्ति हुई.

 

मृत्यु के समय राजा पौंड्रक भगवान का विरोधी होने के बावजूद भगवान कृष्ण का स्मरण किया इसलिए मोक्ष को प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया कि भगवान का अवतार धर्म की स्थापना और अधर्म का नाश करने के लिए ही होता है. कथा के अंत में व्यासपीठ से आयोजन समिति और सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया और कथा का समापन उत्साह पूर्ण माहौल में हो इसके लिए फूलों से होली का आयोजन किया गया.आज शुक्रवार को हवन के साथ ही पूर्णाहुति हुआ।

यह भी पढ़े

लूटकांड के अप्राथमिक अभियुक्त के घर की हुई कुर्की  

सिधवलिया की खबरें :  दंगसी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज

10 जुलाई से भगवान विष्‍णु  जा रहे हैं योग निद्रा में , सृष्टि का संचालन भगवान शिव के हाथों  में

नवविवाहिता से  पति दोस्‍त संग  मिलकर बनाता था जबरन संबंध , वीडियो भी करता था रिकॉर्ड  

हाजत में बंद शराबी पति को छुड़ाने पहुंची महिला, खुद को दुर्गा बताया

  5 साल के मासूम बच्चे को पीट-पीट कर  बेहोश करने वाला शिक्षक हुआ गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!