जगह नहीं होने के बावजूद सब्जी की ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं सतीश
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
जहां चाह होती हैं,वहां राह निकल ही जाती है। यह बात जिला के बड़हरिया कृषि विभाग में कार्यरत सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह पर अक्षरशः लागू होती है। वे प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित इ-किसान की छत पर बोरे में मिट्टी डालकर विभिन्न तरह की सब्जियों की खेती हैं।
मजे की बात तो यह है कि वे रासायनिक खादों की जगह वेस्टेज, मिट्टी, कंपोस्ट खाद,गोबर आदि का प्रयोग करते हैं। सूखे पत्ते, किचन वेस्ट व गोबर खाद आदि किसी गमले या फर्श पर नहीं, बल्कि प्लास्टिक के बोरे में डालकर फूल, फल, साग-सब्जी उगाते हैं।
एटीएम सतीश सिंह का कहना है कि लोग साग-सब्जी की खेती के लिए जगह नहीं होने का रोना रोते हैं। ऐसा नहीं, घरों की छतों पर गमला नहीं होने के बाद भी साग-सब्जी की आर्गेनिक खेती कर सकते हैं।
इस बार उन्होंने अन्य सब्जियों के अलावा टमाटर की आर्गेनिक खेती की है। बहरहाल, प्लास्टिक के बोरे में टमाटर की आर्गेनिक खेती चर्चा में है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : सड़क दुघर्टना में 2 युवकों की मौत, 1 घायल
वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे दो युवक, पुलिस ने एक को हथियार के साथ दबोचा; दूसरा फरार
सोनपुर थानान्तर्गत डॉ० उदय कुमार उज्जवल के सभी अपहरणकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार
आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा हिस्ट्रीशीटर पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार