प्रशासन के रोक के बावजूद अखाड़ा जुलूस शांतिपूर्वक हुआ सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसुलपुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र की चनचौरा पंचायत स्थित मोहब्बतनाथ मठिया परिसर का प्रसिद्ध अखाड़ा जुलूस पुलिस प्रशासन की रोक के बावजूद पहुंचा और संयम का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से शनिवार की देर शाम सम्पन्न हो गया।मेले में माधोपुर ,बाल, बसतपुर आदि गावों से हजारों की संख्या में लोग हाथी घोड़े ,बाजे गाजे ,लाठी भाले ,तलवार आदि पारम्परिक हथियारों के साथ पहुंचे और खेल करतब दिखाये।सुरक्षा के नाम पर एक चौकीदार भी नहीं था।
यह भी पढ़े
डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री ने दिया नेवता
मैं हूं कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष, मुझसे मीडिया के जरिये बात नहीं करें- सोनिया
.अलग अलग घटना में दो लोगों के हुई मौत