साढे छियासी लाख की लागत से बन रहे पंचायत सरकार भवन नौ वर्ष पूरा होने के बाबजूद अपने में सहायते को मोहताज
श्रीनारद मीडिया‚ विनीता अमितेश‚ सहरसा (बिहार)ः
सहरसा जिला के सत्तर कटैया प्रखंड अंतर्गत बारा पंचायत में सरकारी योजनाओं के मुताबिक 86 लाख 52 हजार 361 रुपए की लागत से बनने वाली पंचायत सरकार भवन अपनी उदासीनता का दंश झेल रहा है , साथ ही सरकारी विधि व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रहा है। वर्ष 2013 में प्रारंभ हुए इस योजना के करीब 9 वर्ष होने के बावजूद भी योजना पूरा नहीं हुआ है ।
जिसके कारण बाड़ा पंचायत के मुखिया श्री प्रेम शंकर यादव सरपंच श्री विजय कुमार झा पंचायत समिति सदस्य श्रीमती गाना देवी के साथ सभी चयनित पंचायत प्रतिनिधि एवं पंचायत की बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिधि के साथ-साथ जदयू के जिला सचिव धीरज कुमार झा अपनी नाराजगी व्यक्त किया है ।
तथा सरकार से कार्य जल्द पूरा करने की मांग किया है इन लोगों ने कहा है कि यदि कार्य जल्दी से पूरा नहीं किया गया तो हम लोग तमाम पंचायत वासी सड़क पर उग्र आंदोलन करेंगे और इसका जिम्मेदार प्रशासनिक व्यवस्था तथा सरकार होगी। मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्य हेतु संवेदक करीब 94% की राशि की निगाही अवैध ढंग से करा लिया है जबकि निर्माण प्रक्रिया अधूरा है और ऐसा देखा जा रहा है कि पूर्ण होने से पहले ही भवन टूटकर गिरने लगा है ।
एक तो यह इलाका कोशी की त्रासदी से अपने पिछड़ेपन का उदाहरण बना हुआ है। ऊपर से धर्मदा नदी की भी एक कहर पंचायत वासियों को सता रही है , बावजूद यदि विकास की कुछ किरण दिखती है तो प्रशासनिक बंदरबांट हो जाता है।
यह भी पढ़े
पटेल समाज मिलन समारोह में पहुंचे‚ अमनौर के जदयू विधायक
युवा ब्राह्मण चेतना मंच के गरखा प्रखंड अध्यक्ष बने कमलनाथ दुबे
मीठापुर रेलवे ओवर ब्रिज के पुनपुन लेग के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई
पटखौली में जरूरतमंदो के बीच हुआ कम्बल का वितरण
रोटी बैंक के तत्वावधान में किया गया चूड़ा,गुड़,तिलकुट का वितरण