पिता पुत्र के मौत के बावजूद भी गांव को कंटेंमेंट जोन नहीं बनाने से ग्रामीणों में नराजगी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के जगदीशपुर गांव में एक सप्ताह के अंदर कोरोना संक्रमित होने के कारण पिता पुत्र के मौत के बावजूद भी प्रशासन द्वारा उक्त गांव अथवा वार्ड को कंटें मेंट प्रशासन द्वारा नहीं बनाए जाने से लोगो में प्रशासन के जवाबदेही पर प्रश्न चिन्ह लगाने लगे है ।
प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव में लगातार कोरोना संक्रमण अपना पाव तेजी से पसार रहा है। लेकिन स्थानीय प्रशासन लापरवाह व मूकदर्शक बना हुआ है जबकि जिलाधिकारी का निर्देश है कि ऐसे जगहों को कंटें मेंट जोन बना दिया जाय । कोरोना संक्रमण के कारण प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में पिता पुत्र की मौत हो चुकी है।जिसमे पिता की मौत बीते 20 अप्रैल को कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल महाराजगंज में हो गई। जबकि पुत्र का पिता के मौत के अगले दिन सीएचसी भगवानपुर में हुई जांच में पोजेटिव रिपोर्ट आने पर इलाज के लिए परिजन पटना ले गए थे। जहाँ बुधवार को पुत्र का कोरोना से मौत हो गई है। उसके बाद भी प्रशासन के तरफ कोई बचाव के लिए कदम नहीं उठाया गया है।प्रशासन के लापरवाही से जगदीशपुर गांव के लोगों में भय का माहौल हो गया है। तथा की बड़ी अनहोनी के आशंका से लोग अपने अपने घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए है।
बी डी ओ डॉ अभय कुमार ने बताया कि पहले भी दवा का छिड़काव जगदीशपुर गांव के वार्ड संख्या 8 में किया गया था । दुबारा दवा का छिड़काव कराने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई है । उक्त वार्ड को कंटें मेंट जोन बनाने के लिए ब्रह्मस्थान पंचायत के मुखिया को कहा गया है ।
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि पॉजिटिव मिलने वाला परिवार स्वास्थ्य विभाग के टीम को सहयोग नहीं कर रहा है । उन्होंने बताया जिस दिन जगदीशपुर निवासी यदुनाथ साह की मौत महराजगंज कोवि ड अस्पताल में हुई उसके दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके पूरे परिवार का एंटीजन किट से जांच करने गई थी लेकिन परिजनों ने जांच से इंकार कर दिया था । उसके दो दिन बाद उनके पुत्र अस्पताल पहुंच जब जांच कराया तो
पॉजिटिव निकला ।
यह भी पढ़े
किसकी जीत-किसकी हार? जानें- पांच राज्यों में किसकी सरकार?
कोरोना का कहर सिधवलिया में थमने का नाम नहीं ले रहा
मासिक धर्म में टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित, अफवाहों पर नहीं दें ध्यान
ट्रैक्टर पलट जाने से दबकर एक युवक की मौत,दूसरा हुआ घायल