विद्यालय के भूमि को एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किये जाने के बावजूद सीओ द्वारा कार्रवाई न करने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अपहर पंचायत स्थित मिडिल स्कूल ख़रीदहा पूर्वी बिद्यालय के भूमि को एक ब्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है।अंचलाधिकारी से शिकायत के बावजूद कोई करवाई नही किया गया।जिसके बिरुद्ध बिद्यालय के सैकड़ो अभिभावको बुद्धिजीवियों जनप्रतिनिधियों ने शुक्रवार को प्रखण्ड मुख्यालय पहुँच अंचलाधिकारी के बिरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन किया ।जिसका नेतृत्व राजद के प्रदेश सचिव सुमित कुमार राय ने किया।
प्रदर्शन करियो अधिकारियों हो सीओ के मनमानी व अंचल कार्य में धांधली करने का लगाया आरोप।सभी का शिकायत था कि पूर्वज गांव के बच्चों के पठन- पाठन के लिए विधा का मंदिर बनवाया।जहा एक ब्यक्ति द्वारा सीओ के मिली भगत से बिद्यालय के भूमि को अतिक्रमण कर घर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सीओ वर्षों पूर्व पूर्वजों के बनाये गये शिक्षा के मंदिर स्कूल को एक असामजिक ब्यक्ति के बीच गिरवी रखने में लगे हुए है ।
लोगो ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के दान में दी गई जमीन को गैर तरीके से दाखिल खारीज कर बेवजह विवाद खड़ा कराने का काम कर रहे है ।इनका मनसा किसी खास ब्यक्ति के पक्ष में है जो स्कूल को आनावश्यक रूप से विवाद खड़ा करने का मौका दे दिया है ।ताकि गांव के लोग आपस में लड़ते झगड़ते रहे और स्कूल लड़ाई का आखाड़ा बन जाय ।
प्रदर्शन करने वालो में पूर्व मुखिया बिजय माझी , पूर्व मुखिया संतोष यादव ,पूर्व बीडीसी संतोष गुप्ता , पूर्योव मुखिया बिजय माझी, गेन्द्र सिंह ,भुअर राय , राकेश राय , धर्मेन्द्र यादव , मोतीलाल राय , राजमोहन राय , राजनाथ राय , संजीत राय , पंकज कुमार , संजय राय विनोद राय , शंभू राय कमलाकान्त यादव , अकलेश राय व उमाशंकर राय आदि सहित दर्जनों शामिल थे। ।
यह भी पढ़े
कोपा थाना के कुमना व कन्हौली के बीच पुल के पास से अज्ञात युवती का शव बरामद
मेरे गांव के लोग पीएम के कायल हो गए– राष्ट्रपति जी.
दरियापुर की खबरें ः अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत
प्रखंड प्रभारी बनाने से संगठन को मजबूती मिलेगी : मुरारी सिंह
खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधायक ने किसानों को कृषि योजनाओं को दी जानकारी
कानपुर में नमाज के बाद पथराव और फायरिंग.