मानव जीवन में शिक्षा के बिना विकास असंभव है : डाO अमरदीप
छपरा सर्किट हाउस में जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाO अमरदीप का भव्य स्वागत हुआ
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सोमवार को सर्किट हाउस छपरा में जदयू मीडिया सेल के निवर्तमान जिला संयोजक मोहम्मद फिरोज के अध्यक्षता में जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाO अमरदीप के छपरा आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाO अमरदीप ने कहा की शिक्षा के बिना विकास असंभव है जदयू के विकाश के मूल आधार में शिक्षा ही है।
सरकार शैक्षणिक कार्यो में गुणात्मक सुधार के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेको कार्यक्रम चलाए है । बस हम सब कार्यकर्ताओ का जिम्मेवारी है कि सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच जाकर बताने की जरूरत है ।
पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच शिक्षा तक अनेक योजना चला कर गुणात्मक सुधार किए है। राज्य परिषद सदस्य बैजनाथ प्रसाद सिंह विक्कल ने कहा की शिक्षा प्रकोष्ठ पार्टी का एक मजबूत प्रकोष्ठ है। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डाO इन्द्रकांत विश्वकर्मा ने संचालित किया।
सम्मान समारोह में मुख्य रूप से नंदकिशोर सिंह, जयप्रकाश यादव, सत्यप्रकाश यादव, डाO दिनेश कुशवाहा, प्रोफेसर डाO राहुल कुमार ,मनोज पटेल, पशुपतिनाथ पटेल, बाल्मीकि पाठक, डाO अशोक कुशवाहा, महेश सिंह ,पूरूस्तोम सिंह, बैजनाथ सिंह, कुसुम देवी ,चांदनी सिंह ,ओमप्रकाश शर्मा ,ईश्वर राम , शम्भू माँझी, कुसुम रानी, रवि प्रकाश, संजय राम, दिगम्बर तिवारी ,सत्यनारायण सिंह, मनोज सिंह, उमाशंकर चौधरी, लाल्मुनी देवी, वसीम खाना, सोनू आलम, अमजद अली ,शकीला बानो ,छठीलाल प्रसाद ,संजीव सिंह सहित सैकड़ों उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
फसल कटाई का बीडीओ ने निरीक्षण किया
सिधवलिया की खबरें ः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झझवा के प्रांगण में स्वास्थ्य मेला का आयोजन
यज्ञ मंडप के हवन कुंड में अग्नि मंथन कर हुआ हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित
आग लगने से बासवारी सहित गेंहू की फसल जलकर खाक