पंचायत में न्याय के साथ विकास होगा : सरपंच शत्रुघ्न प्रसाद
भटकेशरी पंचायत के सरपंच ने किया ग्राम कचहरी कार्यालय का उद्घघाटन
# सरपंच के पिता भी पूर्व में रह चुके थे पंचायत के मुखिया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के भटकेशरी पंचायत स्थित ग्राम कचहरी कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को नवनिर्वाचित सरपंच शत्रुघ्न प्रसाद द्वारा किया गया।मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि पंचायत में न्याय के साथ विकास होगा। उन्होंने कहा कि सरपंच का जो दायित्व है उसे बखूबी निर्वहन किया जाएगा। श्री प्रसाद ने कहा कि आज के परिवेश में न्यायालयों में बढ़ते हुए कांड संख्या को देखते हुए सरकार ने सरपंच को बड़ी जिम्मेदारी दी है । जिसे हर संभव इस न्याय कचहरी में समस्या का निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं है हमसभी को कानून के डायरे में रह कर सभी कार्यों का निर्वहन करना है। श्री प्रसाद ने कहा कि सरपंच क्षेत्र में जो सरकार द्वारा अधिकार निहित की गई है उसे पंचायत में हर हाल में निर्वहन होगा। उन्होंने सभी उपस्थित पांचों को आगाह करते हुए कहा कि किसी के साथ भेदभाव या पक्षपात नहीं करना है। बताते चलें कि सरपंच श्री प्रसाद कस्टम विभाग से अवकाश प्राप्त पेंशन भोगी है,तथा इनके पिताजी स्वर्गीय मंगल प्रसादजी भी इस पंचायत के मुखिया रह चुके थे। जिनके कार्यों की चर्चा आज भी होती है। वहीं सरपंच श्री शत्रुघ्न प्रसाद कानून के अच्छे ज्ञाता भी है जिनसे पंचायत के लोगों की उम्मीदें काफी अधिक है।मौके पर उप सरपंच कृष्णा शर्मा,न्याय मित्र अरुण कुमार सिंह,सचिव सुधांति देवी,रेणु देवी , पंच सदस्यों में मुख्य रूप से सीता देवी,ज्ञानती देवी, दुर्गावती देवी,तारा देवी,हीरा देवी शिवरती देवी,आशा देवी,रुदली कुंवर,अंजोरा कुंवर,शिला नाथ ठाकुर, मिथलेश शर्मा एवं शिक्षक अभय कुमार तिवारी के अलावा सैकड़ों लोग शामिल थे।