देवेंद्र गुप्ता ने मनाया अपना जन्मदिन, गौशाला में दिया 11 हजार का सहयोग राशि.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पूर्व नगर पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र गुप्ता नेआज दिनांक 16 जुलाई 2022 को प्रातः स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित श्री गोपाल कृष्ण गौशाला में अपना जन्मदिन मोक्षदायिनी गौ माताओं के सानिध्य में मनाया इस अवसर पर गौ माताओं का आचार्य सुमन बाबा के मार्गदर्शन मे अपने हाथों से उनका विधिवत पूजा अर्चन किया ।
गौ माताओं को अपने हाथों से गुड़ और चना एवं चोकर और फल खिला कर उनको तृप्त कर अपना जन्मदिन मनाया और श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला को ग्यारह हजार रुपैया का चेक देकर गौशाला के विकास के लिए दीया समाज को यह संदेश दिया की आदमी अपने जन्मदिन पर लाखों रुपैया खर्चा करता है लेकिन एक अपने जीवन के कमाई का कुछ हिस्सा जो भी अपना उत्सव त्यौहार खुशी मनाता है तो उसी में से बचाकर गौ माताओं की सेवा में लगाया जाए तो गौ माताओं की भी रक्षा हो सकेगी.
उनका पालन पोषण हो सकता है और इससे सनातन धर्म एवं सभ्यता और संस्कृति मे समृद्धि आ सकती है वैसे भी हम लोग बचपन में सुनते थे और आज भी अपने घरों में देखते हैं खाने के पहला निवाला गौ माता के लिए निकाल दिया जाता है और उनको खिलाया जाता है नगरवासी भी प्रत्येक दिन अपने खाने के पहले वाला हिस्सा निकाल कर जहां भी कहीं गौ माता दिखाई दे उनको खिला दे इससे बड़ा पुण्य नहीं कुछ होता है.
इस अवसर परश्री गोपाल कृष्ण गौशाला के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा की देवेंद्र गुप्ता ने जो आज काम किया है उससे समाज के लोगों को और प्रेरणा मिलेगी और वे लोग भी गौ माता के लिए समर्पित होंगे और गौशाला के भी विकास के लिए आगे आएंगे इसके लिए देवेंद्र गुप्ता को बहुत-बहुत साधुवाद इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश अभिषेक कुमार सिंह संयोजक रामदेव विचार मंच विकास कुमार साह जिला अध्यक्ष मानव अधिकार संगठन गणेश कसेरा नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रामबाबू प्रसाद गुप्ता सैनिक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी टुनटुन कुमार मुन्ना कुमार बरनवाल इत्यादि लोग उपस्थित थे.
- यह भी पढ़े……
- बम विस्फोट से सरकारी स्कूल के दो बच्चे जख्मी.
- नीलम देवी लड़ेंगी मोकामा विधानसभा सीट से उपचुनाव, तेजस्वी से मिली हरी झंडी!
- मस्जिद से मांगी जाती है कांवरियों के लिए खास दुआ,कहाँ?
- सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने महंगाई और अग्निपथ योजना पर चर्चा की मांग की