विजयादशमी के शुभ अवसर पर देवी जागरण का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के भेलदी थाना क्षेत्र के मदारपुर पंचायत के गोसी छपरा गांव में विजयादशमी के शुभ अवसर पर देवी जागरण का आयोजन किया गया इस जागरण का उद्घाटन पंडित अजय कुमार त्रिपाठी ने उद्घाटन किऐ देवी जागरण में एक से बढ़कर एक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दिखाएं तथा लोगों का मन मोह लिए हुए थे ।
बताया जाता है कि सारन जिला के यह इकलौता मंदिर है जहां मां दुर्गा समेत सातों बहाने एक साथ विराजमान है इस मंदिर की व्याख्या है कि जो भी पुरुष या महिला अपनी मान्ता मांगता है उसे मां.पुरी करती हैं यहां बहुत दूर-दूर से भक्ति मां का दर्शन करने के लिए आते हैं।
देवी जागरण में कलाकारों ने देवी गीतों से श्रोताओं का मन मोह लिए थे पूरे इलाके में भक्ति में माहौल बना हुआ है तथा विजयदशमी के शुभ अवसर पर भंडारा का आयोजन किया गया था जिस भंडारों में हजारों की संख्या मैं लोगों ने मां का प्रसाद ग्रहण किए.
यह भी पढ़े
बीपीएससी शिक्षक भर्ती के जारी किए गए रिजल्ट में भी अभी छंटनी होगी,क्यों?
ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में चला सदस्यता अभियान
रघुनाथपुर में आरकेष्ट्रा के पीछे हुजूम भीड़ के साथ हुआ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन