शिव-पार्वती विवाह की अमर कथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के बभनबारा स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ को लेकर शनिवार की रात में अयोध्या धाम से पधारे अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक मनीष पराशर महाराज ने शिव-पार्वती विवाह की अमर कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
इस दौरान शिव-पार्वती विवाह की झांकी भी सजाई गई। आध्यात्मिक प्रवचनकर्ता सद्गुरु दयानंद स्वामी की उपस्थिति में कथा व्यास पं मनीष पराशर ने कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया। इसके बाद माता पार्वती हिमालय के घर अवतरित हुईं। बेटी के बड़ी होने पर पर्वतराज को उनकी शादी की चिंता सताने लगी।
कथा व्यास ने कहा कि माता पार्वती बचपन से ही बाबा भोलेनाथ की अनन्य भक्त थीं। एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे व उन्होंने भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया। कहा कि नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत -पिशाचों के साथ बरात लेकर पहुंचे तो उसे देखकर पर्वतराज व उनके स्वजन अचंभित हो गए, लेकिन माता पार्वती ने खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार कर लिया. विवाह प्रसंग के दौरान शिव-पार्वती की झांकी पर श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसाए।
भगवान शंकर जी साक्षात् धर्म स्वरूप अपने स्फटिक के समान उज्ज्वल व सर्वांग सुंदर वृषभ पर सवार होकर बरात आये।उस समय सारे देवताओं, सिद्धों, महर्षियों, भूतों, प्रेतों, यक्षों, किन्नरों, गंधर्वों आदि से घिरे हुए दूल्हावेश में भगवान शिवजी की अद्भुत शोभा निराली थी।
इस मौके बतौर मुख्य यज्ञमान बिंदालाल पासवान, जयलोक कुमार, रवींद्र प्रसाद, जनक भगत, महेश भगत,मुन्ना सिंह, हरेंद्र चौहान, अमरजीत चौहान, बैकुंठ कुशवाहा, योगेश भगत आदि के साथ ही पूर्व मुखिया फागूलाल साह,पैक्स अध्यक्ष संतोष यादव,जिला पार्षद विनोद सिंह,सरपंच विनोद कुशवाहा, बिंदा मांझी, वैद्यनाथ पंडित, हीरा साह, झूलन भगत, अजीत कुशवाहा सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
अपनी छोटी बहन की शादी में गैस सिलेंडर लेकर जा रहे युवक की मौत
Dahaad: जानें क्यों गुलशन देवैया को उनके को-एक्टर्स बुलाते हैं Encyclopedia, वजह है बेहद दिलचस्प
Khatron Ke Khiladi 13: पहले ही टास्क में इन कंटेस्टेंट्स के छूटे पसीने, 4 सेलेब्स को मिला फियर फंदा