सीवान नगर के प्रख्यात उद्यमी रुपेश कुमार के विवाह के 25वें वर्षगांठ पर नंदू मिश्रा के भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु

सीवान नगर के प्रख्यात उद्यमी रुपेश कुमार के विवाह के 25वें वर्षगांठ पर नंदू मिश्रा के भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

भजन सम्राट नंदू मिश्रा के भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु

सूबे के स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने अपने आतिथ्य से आयोजन की बढ़ाई शोभा

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में सीवान नगर के प्रख्यात उद्यमी रुपेश कुमार की शादी के 25वें वर्षगांठ को बेहद अनूठे अंदाज में मनाया गया। जिसमें सांस्कृतिक खुशबू फैली। आस्था और श्रद्धा भी जमके झूमी। इस अवसर पर रुपेश कुमार के परिवार द्वारा श्रद्धापूर्वक माता की चौकी स्थापित की गई। अंतराष्ट्रीय भजन सम्राट नंदू मिश्रा के भजनों पर उपस्थित लोग झूम उठे। इस अवसर पर सूबे के स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने अपने आतिथ्य से आयोजन की शोभा बढ़ाई।

नगर के प्रसिद्ध होटल सफायर इन के मंडपम हॉल में रुपेश कुमार के आदरणीय पिता सुभाष प्रसाद के नेतृत्व में उनके परिवार के सदस्यों द्वारा श्रद्धाभाव से माता की चौकी स्थापित की गई। फिर सुश्री दिव्या द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। जब अंतरराष्ट्रीय भजन सम्राट नंदू मिश्रा ने मंच संभाला तो उनके भजनों को सुनकर उपस्थित लोग भावविभोर हो गए।

खास बात यह रही कि रुपेश कुमार के शुभ विवाह के अवसर पर भी 25 साल पूर्व भी भजन सम्राट नंदू मिश्रा ने भजन गया था। भजन गायन के दौरान नंदू मिश्रा भी बेहद भावुक नजर आए और उन्होंने अपने स्वरलहरियों से अपना मंगलाशीष भी खूब बरसाया।

आयोजन की भव्यता उस समय चरम पर पहुंच गई जब सूबे के स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय का शुभागमन हुआ। मंत्री महोदय के साथ विधायक कर्णजीत सिंह व्यास, पूर्व एम एल सी मनोज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, पूर्व नगर परिषद् अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता आदि भी आयोजन में शामिल हुए। मंत्री महोदय ने पुष्पगुच्छ देकर रुपेश कुमार को शुभकामनाएं दिया।

आयोजन में नगर के चिकित्सक डॉक्टर मुहम्मद इजरायल, डॉक्टर शरद चौधरी, डॉक्टर संगीता चौधरी, डॉक्टर रामेश्वर कुमार, डॉक्टर राम इक़बाल गुप्ता, डॉक्टर रविकांत सिंह, आदि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, सीए कुमार गंधर्व, प्रेमशंकर सिंह, रघुनाथ उपाध्याय, अरविंद पाठक, लायन क्लब प्रेसिडेंट विकास सोमानी, राजेश पांडेय, डॉक्टर राकेश तिवारी, अनमोल कुमार, अनुग्रह भारद्वाज, सुधांशु शेखर सहित नगर के अन्य प्रबुद्धजन भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!