सिधवलिया में हनुमान आराधना कार्यक्रम में झूम उठे श्रद्धालु
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया स्थित भारत सुगर मिल्स में गुरुवार को हनुमान आराधना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हनुमान की बाल लीला पर श्रद्धालु झूम उठे। दिन में अखंड ज्योति व सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। संध्या समय आयोजित आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम में वैशाली से आए गायक बसंत ठाकुर ने संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति की। उनके गाए भजन राम न मिलेंगे हनुमान के बिना……पर श्रोता झूम उठे। मुझे दास बना कर रख लो
भगवान श्रीराम अपने चरणों में……. सहित एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से श्रद्धालु सराबोर हुए। नाल पर बबलू तिवारी, बैंजु पर मनोज कुमार, नाल पर रवि कुमार संगत दे रहे थे। अन्य कलाकारों में नितिन कुमार, विशाल कुमार, पशुपति ठाकुर शामिल थे।
हनुमान आराधना के दौरान जीएम, शशि केडिया, एजीएम आशीष खन्ना ,इथेनॉल फैक्ट्री के जीएम अतुल चौधरी, टेक्निकल मैनेजर ओपी सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाई, फाइनेंस मैनेजर दीपक राजगढ़िया, गन्ना विभाग के उपाध्यक्ष आर के सिंह, पॉलिटिकल टूर मैनेजर अभय कुमार मिश्रा, चीफ इंजीनियर जयप्रकाश, मनीष कुमार, विवेक पांडेय, आरआर सिंह, दिवाकर दुबे सहित कई लोग मौजूद थे।
दो वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बुचेया और बिशुनपुरा कोठी गांव में छापमारी कर दो कोर्ट वारंटियों को गिरफ्तार किया l ए एस आई छोटेलाल राम ने बताया कि दो कोर्ट वारंटी बुचेया के लालबाबू प्रसाद और विशुनपुरा कोठी गांव के दुलारचंद राम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है l
पुरानी रंजिश को लेकर दो पटीदार आपस में भीड़े
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के भीखमपुर गांव के एक व्यक्ति अपने दरवाज़े पर खड़ा था कि पुरानी रंजिश को लेकर उसके पटीदारों ने मारपीट कर घायल किया l सिधवलिया थाने की पुलिस घायल धनंजय कुमार साह के बयान पर उसके पटीदारों में निकेश कुमार साह, जीतू साह, अमरनाथ साह और वशिष्ठ साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है l
उधार पैसा मांगने पर हुआ मारपीट
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के शेर गांव के उषा देवी की दूकान से उधार सामान लिए व्यक्तियों से उधार पैसा मांगने पर उसी गांव के आठ व्यक्तियों ने उषा देवी को मारपीट कर घायल कर दिया l सिधवलिया थाने की पुलिस दूकानदार उषा देवी के बयान पर ललन साह, प्रभू साह, अविनाश साह, मुन्ना साह सहित आठ व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़े
थ्रेशर से निकली चिंगारी से डेढ़ सौ बीघे में लगा गेहूं जलकर हुआ राख
मशरक की खबरें * ओवरलोड बालू लदा 8 ट्रक जप्त,3 चालक गिरफ्तार 5 फरार, प्राथमिकी दर्ज
अगलगी की घटनाओं में दो घर जलकर राख
इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2022 क्या है?
न्याय प्रणाली की दक्षता एवं निष्पक्षता में सुधार के लिये क्या उपाय है?
बॉलीवुड के युवा कलाकार काबिल व मेहनती हैं लेकिन हम आसानी से मैदान नहीं छोड़ेंगे : सलमान खान
विश्व बैंक द्वारा भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान क्या है?