बंगरा गांव में काली माई मन्दिर परिसर में कालरात्रि की पूजा में उमड़े श्रद्धालु
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड स्थित बंगरा गांव में काली माई मन्दिर परिसर में कालरात्रि की पूजा अर्चना कर जयकारे के साथ संपन्न होते ही भक्त दर्शन के लिए उमड़ पड़े।
नव युवक दुर्गा पूजा समिति बंगरा के द्वारा इस मौके पर भव्य देवी जागरण के साथ साथ रघुबीर सिंह सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा महा भंडारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ बनारस से पहुंचे विद्वान आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से किया गया। समिति के सदस्यों को सर्व प्रथम अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय समिति के मानद सदस्य सह शिक्षक कुमार राजकपूर (टीपू) ने कहा की
बंगरा गांव स्थित काली माई मन्दिर में कालरात्रि की शक्ति देवी दुर्गा का सबसे उग्र रूप निर्भयता का प्रतीक गांव के विकास हेतु नवीन समाधानों को अपनाने के लिए निडरता जरूरी है। निडरता लीक से हटकर सोच को बड़वा देती है, जो प्रगति के लिए महत्त्वपूर्ण है।
दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह (झल्लू) ने जागरण टीम के सदस्यों संतोष जहरीला को बंगरा गांव की ओर से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया वही लबली सिंह ने महिला कलाकारों को समानित किया। नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों तारकेश्वर सिंह, सभी सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए श्री कपूर ने गांव के विकास एवं समृद्धि की कामना की। उपस्थित जन समुदाय का स्वगत आजाद कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन से समाजिक सौहार्द बनाए रखने में सहायक होता है।
यह भी पढ़े
अवैध शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा
छपरा शहर में दशहरा पर्व को लेकर रूट चार्ट बने
पुलिस द्वारा जप्त की गई ट्रैक्टर से अमनौर के एक चोर ने पार्ट चोरी करते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार
दुर्गापूजा के अवसर पर कोहड़ा बाजार में नाटक का मंचन
शारदीय नवरात्रि के अष्टम दिन देवी महागौरी की होती है पूजा
शारदीय नवरात्रि के अष्टम दिन देवी महागौरी की होती है पूजा
आज का सामान्य ज्ञान : बारिश में फूलने से नहीं बंद हो रहे लकड़ी के खिड़की-दरवाजे?
रघुनाथपुर में पदस्थापित पूर्व बीडीओ संतोष मिश्रा के पदोन्नति पर प्रखंडवासियों ने दी बधाई
देशी कट्टा के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार