श्रीराम जन्म के प्रसंग में मंत्रमुग्ध हो गए श्रद्धालु, सोहर व अन्य संस्कार गीतों पर झूमे श्रोता
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के लौवान स्थित नवनिर्मित श्रीविश्वकर्मा मंदिर परिसर में आयोजित श्रीरुद्र महायज्ञ के तत्वावधान में चल रहे प्रवचन के दौरान रविवार की रात में रामजन्म व रामजी की वंशावली के प्रकारों का प्रसंग सुनाया गया। सुप्रसिद्ध कथा वाचिका शिवानी कृष्ण शुक्ला ने जब राम जन्म की कथा सुनाई तो श्रोता वात्सल्य के वर्णन के दौरान भाव विभोर हो गए।उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में भगवान राम का जन्म होने वाला था, तब समस्त अयोध्या नगरी में खुशी का माहौल व्याप्त होने लगा था।पूरी अयोध्या नगरी झूमने-नाचने लगी थी. भगवान राम का जन्म होने पर अयोध्या नगरी में खुशी का माहौल हो गया।
चारों ओर मंगल गान होने लगे थे।उन्होंने कहा कि भगवान राम ने भी पृथ्वी लोक पर आकर धर्म की स्थापना की व अधर्म का विनाश किया। कथावाचिका शिवानी कृष्ण शुक्ला ने कहा कि आज का व्यक्ति ईश्वर की सत्ता को मानने से भले ही इंकार कर दे, लेकिन एक न एक दिन उसे ईश्वर की महत्ता को स्वीकार करना ही पड़ता है। संसार में जितने भी असुर उत्पन्न हुए सभी ने ईश्वर के अस्तित्व को नकार दिया व स्वंय भगवान बनने का ढोंग करने लगे।
लेकिन जब ईश्वर ने अपनी सत्ता की एक झलक दिखाई तो सभी का अस्तित्व धरा से ही समाप्त हो गया। अधर्म के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति कितना ही शक्तिशाली क्यों न हो लेकिन धर्म के मार्ग पर चलने वाले के आगे अधिक समय तक नहीं टिक सकता।इस मौके पर संत रामप्रकाश दास उर्फ रोशन दास महाराज,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी,मुकेश कुमार बंटी, बजरंग दल के बिहार -झारखंड क्षेत्र के संयोजक जन्मेजय जी,संघ के विभाग प्रचारक रोशन जी,जिला प्रमुख गिरीश जी, बजरंगदल के जिला संयोजक रंजन सिंह, सुरेश पांडेय, मिथुन सिंह, गांधी जी,किशोर श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।