श्रद्वालुओं ने देवी-देवताओं की 108 मूर्तियों का किया विसर्जन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहाार)
सीवान जिले के जामो बाजार स्थित रामजानकी शिव मंदिर में आयोजित श्रीशतचंडी महायज्ञ के अवसर पर स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं की 108 मूर्तियों का विसर्जन को लेकर फलाहारी बाबा व मदन जी परासर की नेतृत्व में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आयोजकों और श्रद्धालुओं ने मूर्तियों के विसर्जन जुलूस निकाला गया। ट्रैक्टर पर मूर्तियों को लादकर जामो बाजार के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरता
हुआ यह विसर्जन जुलूस जामो पोखरा पहुंचा। जहां पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ श्रद्धालुओं ने नम आंखों से पोखरा में मूर्तियों को विसर्जित कर दिय।इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने जमकर जय श्रीराम, जय हनुमान, जय माता दी आदि के नारे लगाये गये। जिससे पूरा बाजार भक्तिमय हो गया।इस अवसर पर महायज्ञ आयोजन समिति सदस्य सरोज गुप्ता,उमा पांडेय,संदीप शर्मा, संतोष राम,मिथिलेश गुप्ता, सुनील
शर्मा, अनिल कुशवाहा, मुखिया राजेश आनंद राज,अमित चौहान, सरपंच निशिकांत ओझा, रमाशंकर साह,राहुल कुशवाहा, प्रमोद सोनी, लवकुश कुशवाहा आदि गणमान्य मौजूद थे। पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखा गया।
यह भी पढ़े
झारखंड हाईकोर्ट ने कहा, राज्य में स्वास्थ्य प्रणाली ध्वस्त.
खोरीपाकर मंदिर के मठाधीश जय गोपाल दास का हुआ अंतिम संस्कार, देहावसान से क्षेत्र में शोक की लहर