देवी जागरण में रातभर झूमते रहे श्रद्धालु, कलाकारों की मधुर गायन से भक्तगण हुए भावविभोर

देवी जागरण में रातभर झूमते रहे श्रद्धालु, कलाकारों की मधुर गायन से भक्तगण हुए भावविभोर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के थाना चौक पर शनिवार की रात में जागृति दुर्गापूजा समिति के तत्वावधान में मां भगवती के जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मशहूर लोकगायक राजू रसिया,व्यास शंभू बाबा,टुनटुन बाबा, प्रतिमा रानी आदि देवी गीत और भजन गायन से श्रोताओं का भक्तिरस में हिचकोले खाने को विवश कर दिया। श्रद्धालु भक्ति गीतों पर नाचते-थिरकते रहे।

देवी जागरण का शुभारंभ आचार्य पं राकेश मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार से मां दुर्गा का आह्वान कर किया। इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत लोकगायक राजू रसिया ने पारंपरिक पचरा ‘नीमिया के डाड़ मईया लगावली झूलुवा, झूलत-झूलत मईया गावेली गीतिया हो कि नीमिया तरिया ना’ से किया।उसके बाद देवी गीत ‘मईया केहू के गरीबी ना दीं, गरीबी अगर दीं त बेटी ना दीं’ गाकर राजू रसिया ने भरपूर मनोरंजन किया।

उन्होंने अपनी भोजपुरी गीतों व गजल गायकी से समां बांध दिया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉक्टर अशरफ अली ने कहा कि भजन गायन से मन परमात्मा में रमता है और मन को शांति मिलती है।

 

इस मौके पर डॉ आरके सिंह,पूजा समिति अध्यक्ष पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, सचिव दामोदर जैसवाल, केसर श्रीवास्तव, जनार्दन जैसवाल, अजय कुमार, अनिल मिश्र, राजकिशोर उर्फ लड्डू यादव, भोज यादव,सलिलेश नारायण, भिखारी प्रसाद, धनू चंदेल सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

अनियंत्रित कार की टक्‍कर से महिला ने तोड़ा दम

क्या पीडीपी ना घर के रहे ना घाट के?

मशरक की खबरें :   51 फीट का रावण एवं 35 फीट का मेघनाथ धू-धू कर जला

मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर क्यों हो रही ठगी?

अमनौर में विजयदशमी के अवसर पर पद संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!