Breaking

पनियाडीह में बाबा ज्योतिषनाथ ब्रह्म का श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

पनियाडीह में बाबा ज्योतिषनाथ ब्रह्म का श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
पनियाडीह का दो दिवसीय निषाद मेला संपन्न
कोरोनाकाल में श्रद्धालुओं की आस्था पड़ी भारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के पनियाडीह गांव में शनिवार को वसंतपंचमी के अवसर श्रद्धालुओं ने बाबा ज्योतिषनाथ ब्रह्म का जलाभिषेक किया। कोरोनाकाल व अत्यधिक ठंड होने के बावजूद लोगों की आस्था उमड़ पड़ी। हालांकि इस बार प्रशासन द्वारा मेले के आयोजन की अनुमति नहीं देने के कारण लोगों की भीड़ काफी कम रही। बाबा में आस्था रखने वाले दूर-दराज से आए कम संख्या में श्रद्धालुओं ने इस बार जलाभिषेक किया।

वसंतपंचमी की अहले सुबह से हीं श्रद्धालुओं ने इस स्थान से करीब आधा किलोमीटर पश्चिम स्थित दूधिया पोखरे में स्नान करना शुरू कर दिया। श्रद्धालुओं ने दूधिया पोखरे में स्नान कर पोखरे के जल से बाबा का जलाभिषेक किया। हरेक साल यहां पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ लगती थी लेकिन इस बार यह संख्या काफी कम रही।

इससे इस बार मेले में रौनक फीकी रही। इससे श्रद्धालु के साथ साथ दुकानदार भी मायूस दिखे। श्रद्धालुओं का कहना था कि चुनाव व अन्य सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन से कोरोना नहीं फैलता है, जबकि धार्मिक आयोजनों से कोरोना फैलता है । ग्रामीण कृष्णा पंडित, अविनाश कुमार सिंह, पप्पू कुमार सिंह व अन्य लोगों ने बताया कि बाबा से मांगी गई मन्नतें पूरी होने पर उनके प्रति श्रद्धा, आस्था व विश्वास बढ़ता जाता है। इससे हर साल नये-नये श्रद्धालु जुड़ते जाते हैं।

पुजारी त्रिभुवन दास ने बताया कि शुक्रवार की रातभर श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन किया। वसंत पंचमी की सुबह दूधिया पोखरे जल लेकर बाबा का जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने बाबा ज्योतिष नाथ, बाबू कारिख नाथ, माता अपूरा सती व अन्य देवी-देवताओं के स्थान पर माथा टेका और मन्नतें मांगीं। पूजा-अर्चना कर श्रद्धालु अपने घर को रवाना हुए।

यह भी पढ़े

67वीं BPSC परीक्षा में वैकेंसी 555 से बढ़कर अब 802 सीटों तक पहुंची.

एक पिता जो दिव्यांग बेटी को गोद में लेकर रोज पहुंचते हैं एग्जाम सेंटर…

सारीपट्टी में संत समागम में दिखा गुरु शिष्य की अद्भुत संगम , भंडारे का हुआ आयोजन

स्वाधीनता संग्राम के संचालन का श्रेय किसी एक महानायक को दिया जाना महिमामंडन का अतिवाद है,कैसे?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!