श्रद्धालुओं ने शिवालय में जलाभिषेक करने को लेकर निकाली भव्य शोभा यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सावन की चौथी सोमवारी पर मांझी के दक्षिण टोला स्थित बाबा मधेश्वर नाथ, गुर्दाहां खुर्द एवं बंगरा गांव स्थित शिवालय में जलाभिषेक को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू नदी के राम घाट पर पहुंचे और जलभरी कर मंदिरों में जलाभिषेक के लिए रवाना हुए। जिनमें बुजुर्ग महिला- पुरुष से लेकर युवक -युवतियां व बच्चे शामिल थे।
डीजे की धुन पर विभिन्न वाहनों से व पैदल थिड़कते हुए श्रद्धालु हर हर महादेव, जय शिव व बोलबम आदि जयकारा लगाते हुए जल लेकर मंदिर परिसर में पहुंचे। उसके बाद शिवालय के बजती घण्टियों एवं जयकारा की मधुर ध्वनि के बीच भगवान भोले को जल अर्पित किया।
इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। उधर बंगरा गांव से रंग- बिरंगे परिधान में पहुंचा श्रद्धालुओं का जुलूस मांझी सरयु नदी के तट से पवित्र जल लेकर रघुनाथ गिरी के मठिया, सोनबरसा होते हुए वापस रवाना हुआ।
उसके बाद लोगों ने बंगरा के ठाकुरबाड़ी शिवालय में जलाभिषेक किया। जिसमें डीजे के साथ शामिल हाथी- घोड़े आकर्षण के केंद्र थे। इसके अलावें मांझी प्रखंड के सभी गांवों में स्थित शिव मंदिरों में भी जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसर में मेला जैसा दृश्य था।
यह भी पढ़े
अररिया में आपसी विवाद में अधेड़ को गोलियों से छलनी की, आधी रात को घर पर अपराधियों ने धावा बोला
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: बदमाशों ने मांगी 5 लाख रंगदारी
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा के उदय ओझा गिरोह के 03 अन्य सदस्यों को किया गया गिरफ्तार
सिपाही भर्ती परीक्षा में अब 50-50 हजार की डील; सेंटर में पहुंच गए खिलाड़ी, मौके पर हुआ खेल
भलुआड़ा महावीरी मेला के साथ क्षेत्र में शुरु हुआ मेलों का सिलसिला
बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, अवैध संबंध से जुड़ा है मामला
पटना में वाहन लूट गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार