बड़हरिया के नहरपुर में रुद्र महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलशयात्रा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के नरहरपुर में नवनिर्मित शिवमंदिर से शुक्रवार को नौ दिवसीय श्री श्री-108 रुद्र महायज्ञ को लेकर के लिए महायज्ञ समिति के अध्यक्ष वीरेश सिंह और आयोजक बाबा सुखराम दास जी महाराज के नेतृत्व भव्य कलशयात्रा निकाली गयी।
नरहरपुर शिवमंदिर से हाथी-घोड़े और गाजे-बाजे के साथ निकली कलशयात्रा में सैकड़ों महिलाएं, युवतियां व पुरुष शामिल हुए। बैंड-बाजे और हर-हर महादेव, जयशिव-जय शिव, जय श्रीराम के उदघोष के साथ यज्ञस्थल से निकली कलशयात्रा चुलाईहाता, कैलगढ़, लकड़ी बाजार आदि होते हुए बदरजीमी स्थित दाहा नदी पहुंची।
जहां अयोध्या से आये आचार्य पं मनु शुक्ला और पं सुधांशु जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर जल भरायी करायी। वहां कलशयात्रा त्रिलोकाहाता, कैलगढ़, नबीहाता, मुसेहरी आदि गांव होते हुए यज्ञस्थल पहुंची। जहां अयोध्या से पधारे महायज्ञ के आयोजक बाबा सुखराम दास की देखरेख में कलश स्थापित किया गया।
इस मौके रुद्र महायज्ञ के अध्यक्ष वीरेश सिंह, निर्माला देवी,श्यामलाल यादव, राजकिशोर यादव, ध्रुप साह,उमेश सिंह, नंदकुमार बैठा,राजेश यादव,हरदयाल साह आदि के अलावा मुखियापति अभय सिंह, मुखिया संजय साह,मुखिया रामबालक साह, राजबलम पर्वत, अर्जुन साह,परशुराम मांझी,जयराम पर्वत, राकेश चौहान, नीरज मिश्र आदि गणमान्य मौजूद थे। जयघोष और वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। बाबा सुखराम दास ने बताया कि प्रवचन कर्ता राजकिशोर व्यास का कथावाचन प्रत्येक रात में होगा। साथ ही,अयोध्या की रामलीला मंडली रामकथा का मंचन करेगी।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:चकरी ग्रामीण बैंक के कैशियर की हुई विदाई
सीवान के सिसवन में कृमीनाशक दवा खाने से सात बच्चों की तबीयत हुई खराब
रुट केअर फाउंडेशन प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 का करेगा आयोजन
पेड़ रोपण की परंपरा ही बचा पाएगी पृथ्वी को!
सीवान के मैरवा में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
22 अप्रैल 1913 को ही भारत की पहली फिल्म सत्य हरिश्चंद्र का प्रदर्शन हुआ था.
पटना में नाबालिग बच्ची के पेट में अचानक उठा दर्द, डॉक्टर ने बताई सच्चाई तो माता-पिता के उड़ गये होश
क्या हथुआ पैलेस 420 वर्ष पुराना है?