डुमरियाघाट में शीला यात्रा का श्रद्धालुओं ने किया जोरदार स्वागत
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के डुमरियाघाट महासेतु होकर जिले की सीमा में प्रवेश करने के दौरान राम-जानकी मूर्ति निर्माण के लिए जनकपुर से चली राम लाला शीला यात्रा का हजारों श्रद्धालुओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया।
मंगलवार की सुबह छह बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ डुमरियाघाट महासेतु के समीप उमड़ पड़ी थी। निर्धारित समय से सात घंटे विलंब से जिले की सीमा में पहुंची l शोभायात्रा की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। सुबह से इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को जैसे ही सूचना मिली कि पूर्वी चंपारण के खजुरिया चौक तक शोभायात्रा पहुंच गई है। बैंड-बाजे व नगाड़े के साथ झूमते-गाते लोग डुमरियाघाट महासेतु तक पहुंच गए। पुल पर हीं लोगों ने यात्रा रैली को रिसीव किया। उसके बाद जय श्री राम के नारे लगाते हुए खोरमपुर चौक पहुंचे।
खोरमपुर चौक पर पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फुल बरसाया। शीला यात्रा पर बुलडोजर से भी फूल बरसाए गए। जबकि हजारों श्रद्धालु फूल चढ़ाकर नमन किए। शीला को छूने के लिए लोग बेताब थे। डुमरियाघाट में शीला यात्रा के दौरान उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चप्पे-चप्पे पुलिस बल तैनात किए गए थे l
वहीं, प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिंह , विधान पार्षद सह पूर्व मंत्री जनक राम और मिथिलेश तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि 2021 में कोरोना महामारी जैसे विपत्ति राम नाम लेते ही छू मंतर हो गई l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस महाकाल को जय श्री राम कहकर खदेड़ दिया l अब समय आ रहा है कि एक जनवरी 2024 को राममंदिर का उद्घाटन होगा और हम सीता राम को बिहार में बुला कर इस कोरोना जैसी सरकार को खदेड़ कर राम राज्य की सरकार बनाएंगे l
राम मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह राम मन्दिर निर्माण की नींव में प्रथम ईट रखने वाले कामेश्वर चौपाल , पूर्व मंत्री बिहार सरकार सह मधुबन के विधायक रणधीर सिंह राणा तथा पूर्व विधायक सह मिथलेश तिवारी बुलडोजर से फूल बरसा कर जय सीताराम के नारे के साथ भगवा ध्वज दिखाया तथा विदा की l मौके पर बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ के रमेंद्र राय, भाजपा जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह, संजय सिंह, सहित हजारों श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर तथा कच्चे गाय के दूध से अभिषेक किया l
यह भी पढ़े
अनहद यात्रियों को अमनौर में बीडीओ ने किया भब्य स्वागत
यूपी की अब तक के खास समाचार पार्ट 2
नेपाल की काली गण्डकी नदी में मिली शिलाओं से मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा।
शिक्षक कभी रिटायरमेंट नही होते: विधायक