*वाराणसी में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को दिखेगी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की झलक, हो रहा ख़ास इंतेज़ाम*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आते हैं। ऐसे में राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए ख़ास इंतज़ाम किये हैं। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का भी कार्य प्रगति पर ऐसे में श्रद्धालुओं को प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में जानने के कौतूहल को शांत करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी द्वारों पर एलईडी लगाकर श्रद्धालुओं को विश्वनाथ कॉरिडोर की झलक दिखाई जायेगी। दो मिनट के वीडियो में कॉरिडोर का काम शुरू होने से लेकर उसका भव्य रूप दिखाया जाएगा। गंगा किनारे से लेकर पूरे कॉरिडोर और बाबा विश्वनाथ का मंदिर को दिखाया और समझाया है। कौन भवन कहां स्थित रहेगी, यह भी जानकारी मिलेगी। श्रद्धालुओं के प्रवेश से लेकर निकासी की जानकारी मिलेगी।प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ धाम कॉरिडोर निर्माण कार्य भी तेज गति से चल रहा है। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजक्ट की भव्यता अब धरातल पर दिखने लगी है। इस विश्वनाथ कॉरिडोर की चर्चा देश से विदेश तक है और सभी इसके स्वरुप के बारे में जानना चाहता है। ऐसे महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को इस कॉरिडोर की एक झलक के लिए सभी प्रवेश द्वारों पर एक एलईडी स्क्रीन लगायी जायेगी।इस सम्बन्ध में पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने मंडलायुक्त को निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने बताया कि विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर देशभर के लोगों में काफी जिज्ञासा है। ऐसे में लोगों को इसका मॉडल बताने के लिए महाशिवरात्रि बेहतर मौका है।