श्री श्रीठाकुर अनुकूलचंद्र जी के जन्म महोत्सव में जुटेंगे श्रद्धालु
गाजे बाजे के साथ निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
रविवार को ऊषा कीर्तन से होगी जन्मोत्सव की शुरुआत.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
परमप्रेममय युगपुरुषोतम श्री श्रीठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 137 वां जन्म महोत्सव रविवार को गुदरी बाजार स्थित मिलन पैलेश में हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय वातावरण में मनाया जाएगा. इस आशय की जानकारी देते हुए एसपीआर विनय प्रसाद ने बताया कि ठाकुर जी के अनन्य भक्त भारी संख्या में नवीगंज स्थित मंदिर में पहुंच श्री श्री ठाकुर के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करेंगे.
जिला मुख्यालय के अतिरिक्त जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तथा प्रदेश के अन्य जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचेंगे. जन्मोत्सव को सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ऊषा कीर्तन व प्रभात फेरी के साथ जन्मोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा. इसके उपरान्त धर्मग्रंथ का पाठ किया जाएगा.
तत्पश्चात श्री मंदिर के प्रांगण से प्रातः 8 बजे एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हजारों की संख्या में पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे सम्मिलित होंगे. यह शोभा यात्र नगर निर्धारित रूट के अनुसार परिक्रमा करते हुए उत्सव स्थल मिलन पैलेस में पहुंचे धर्म सभा में तब्दील हो जाएगा.
वहां मंत्री सम्मेलन, भजन कीर्तन, आनंद बाजार,संध्या विनती प्रार्थना आदि का कार्यक्रम किया जाएगा। जन्मोत्सव की सफलता के लिए सत्संगीवृन्द डॉ रामजीवन प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, रजनीश जायसवाल, आनंद कुमार, मनोरंजन सिंह, शशि सोनी आदि अपनी पूरी ऊर्जा के साथ एवं तत्परता से जुड़े हुए हैं.
यह भी पढ़े
मैट्रिक में 451 अंकों के साथ हर्षित कुमार ने लहराया परचम, क्षेत्र में खुशी की लहर
गोपालगंज में अमित शाह की जनसभा में शामिल होने के लिए डोरीगंज में जनसंपर्क
अमनौर के छात्रों ने भी मैट्रिक परीक्षा में अपना परचम लहराया
मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 में तरैया के छात्र – छात्राओं का दबदबा रहा
मशरक में 4 घरों में आग लगने से नगदी समेत लाखों की संपत्ति राख
पति की अय्याशी से परेशान होकर पत्नि ने करा दी हत्या.. अब पत्नि- दामाद व शूटर पकडे गए
म्यांमार के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्म’ शुरू किया
रिटायर फौजी को अपराधियों ने मारी गोली, जमीनी विवाद के कारण हुआ हमला
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा-2025 का रिजल्ट आ गया है